पुलिस अधीक्षक नगर ने क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारियो/थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों/चीता कर्मियों को किया ब्रीफ
(संवाददाता News Express18)
देहरादून मंगलवार की देर रात रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी तथा चीता पुलिस कर्मियों की घंटाघर के निकट ब्रीफिंग की गई । ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपद में बढ रही वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ड्रंकन ड्राइव/रैश ड्राइविंग तथा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
साथ ही चैकिंग के दौरान सभी कार्मिकों को अपना आचरण संयमित रखने तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।