(इमरान देशभक्त)
रुड़की । सद्भावना एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष अंजुम गौर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाए गए मुख्यमंत्री राहत कोष में राहत सहायता चेक भेंट किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है तथा देश व प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक से हर प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान कोरोना मुक्ति के लिए छेड़ा है,उसका पूरे विश्व में समर्थन ही नहीं किया बल्कि अनुसरण भी किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के डॉक्टरों,सफाई कर्मियों,पुलिसकर्मियों तथा इस अभियान में लगे अन्य कर्मचारियों व सामाजिक संगठनों ने जो योगदान दिया है उसके परिणाम स्वरूप उत्तराखंड में कोरोना की रिकवरी रेट कम हुआ है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि जल्दी ही इस महामारी से प्रदेश को निजात मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रुड़की नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर को करुणा योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया।इस अवसर पर कविता पटवाल भी मौजूद रहीं।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही