नगर आयुक्त नमामी बंसल ने Renew Rispana अभियान का औचक निरीक्षण किया

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने Renew Rispana अभियान का औचक निरीक्षण किया

देहरादून। नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा Renew Rispana अभियान का औचक निरीक्षण किया गया, रिस्पना नदी क्षेत्र के रिस्पना पुल ,राजीव नगर , मोहिनी रोड , एमडीडीए कॉलोनी,बलवीर रोड में सफाई कार्य कर रही जेसीबी ट्रॉली का भौतिक निरीक्षण किया गया।

साथ ही सबंधित रिस्पना नदी से लगे घरों और बस्तियों में सभी GVPs (garbage valuable point) हटाने एवं नदी क्षेत्र में कूडे की डम्पिंग को रोकने के लिए 10 ऑटो टिप्पर एवं कचरा वाहन लगाये जायेगें।

उन्होंने कहा सघन जगहो से डोर टु डोर कार्य संपादन करगे जिसके लिए नगर आयुक्ता महोदया द्वारा निर्देश दिए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *