देहरादून । नगर आयुक्त महोदया नमामी बंसल के निर्देश के क्रम में नगर निगम देहरादून द्वारा पर्यावरण, सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों हेतु दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
शिविर में सामान्य जांच, रक्त परीक्षण, एक्स-रे, क्षयरोग जांच और स्त्रीरोग परामर्श जैसी व्यापक चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गईं। स्वास्थ्य सेवाओं की यह विविध श्रेणी कर्मचारियों के बीच संभावित स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और शुरुआती जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थी।
शिविर में सफाई और फील्ड कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने आवश्यक चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में अनुभवी डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने सभी आगंतुकों को ध्यानपूर्वक देखभाल और परामर्श प्रदान किया।
इसके साथ ही नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता किट भी प्रदान की गई।
यह पहल नगर निगम देहरादून द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए एक स्वस्थ और सहायक वातावरण को बढ़ावा देने के प्रति शहर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक इत्यादि मौजूद रहे।