निगम परिसर से डेंगू तथा अन्य संक्रमित रोगों के बचाव हेतु फागिंग कार्य शुरू

देहरादून। महापौर सौरभ थपलियाल के नेतृत्व एवं नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम देहरादून द्वारा नगर निगम परिसर से डेंगू तथा अन्य संक्रमित रोगों के बचाव हेतु फागिंग हेतु चार बड़े वाहन तथा लार्विसाइडल के छिड़काव हेतु पांच टैंकरों तथा 100 छोटी फॉकिंग मशीन से प्रत्येक 100 वार्ड में पहुंचने का कार्य किया गया तथा इसकी विधिवत्त शुरुआत की गई इसी के अतिरिक्त छोटी मशीनों के द्वारा सुपरवाइजरों को मशीन उपलब्ध कराई गई ताकि देहरादून नगर निगम क्षेत्र में मच्छरों की ग्रोथ को नून किया जा सके इसी की अतिरिक्त दिशा निर्देश जारी किए गए कि प्रत्येक सेनेटरी इंस्पेक्टर अपने-अपने सुपरवाइजर के साथ समन्वय बनाते हुए लार्वी साइकिल का छिड़काव नियमानुसार क्षेत्र में करवाई तथा जहां-जहां आवश्यक हो वहां अतिरिक्त व्यवस्था बना ली जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही जो है वह नहीं होनी चाहिए साथ ही यदि किसी के द्वारा जल जमाव अथवा ऐसे स्थान जहां पर निर्माण हो रहा हो वहां पर खुले में पानी का स्टोर किया जा रहा हो उनको चेतावनी जारी करते हुए विधि संगत कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *