(विनोद मिश्रा)
बांदा। चित्रकूटधाम मंडल में यूरिया खाद की कमी से किसानों में हाहाकार की स्थिति है। किसानों को हफ्तों सरकारी खाद विक्रय केंद्रों का चक्कर लगाने के बाद भी जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पा रही । बिक्री केंद्रों पर कर्म चारीयो के बीच झगड़े हो रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है की धान की बुवाई का लक्ष्य तो बढ़ा दिया गया लेकिन यूरिया खाद के आवंटन का लक्ष्य नहीं बढ़ाया गया! को खाद देने वैसे तो पूरे बुंदेलखंड में यूरिया की भीषण किल्लत बनी हुई है,
लेकिन चित्रकूटधाम मंडल में स्थित थोड़ी अलग तरह की है।
यहां किसान को पूरी कीमत अदा करने के बाद भी मांग के मुताबिक यूरिया खाद नहीं मिल रही है।
चारों जिलों में अभी चार हजार मीट्रिक टन से ज्यादा यूरिया की दरकार है। इस वर्ष खरीफ की फसल के लिए 9,242 मीट्रिक टन लक्ष्य खाद की जरूरत है। इसमें अब तक सिर्फ 5,233 मीट्रिक टन खाद ही किसानों को मिल सकी है। चारों जिलों में 58 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई होनी है। मुख्यालय स्थित पीसीएफ, डीसीडीएफ और एग्रो के बिक्री केंद्रों में किसानों को कड़ी जद्दोजहद के बाद बमुश्किल एक या दो बोरी खाद मिल रही है।
मंडी समिति स्थित पीसीएफ खाद बिक्री केंद्र में यूरिया लेने आए बिलबई मौदहा गांव के किसान पंचा ने बताया कि एक सप्ताह से यूरिया के लिए भटक रहे हैं। केंद्र में आज यूरिया आई है। उसे 10 बोरी की जरूरत थी, लेकिन दो बोरी ही दी जा रही है।
डीसीडीएफ खाद बिक्री केंद्र बांदा में खाद लेने आए फतपुरवा गांव के किसान महेश ने बताया कि दो एकड़ में धान की बेड़ लगाई है। कम से कम 10 बोरी खाद मिले तो फसल पनप सकती है, लेकिन दो बोरी से ज्यादा खाद नहीं मिल रही।अतर्रा सहकारी समिति में तो खाद के लिये किसानों ने बवाल किया। खिड़की तोड़ डाली। समिति के कर्म चारी भाग खड़े हुए।
रकबा बढ़ा, खाद का लक्ष्य नहीं चित्रकूटधाम मंडल में इस वर्ष धान की खेती में 5000 हेक्टेयर रकबा बढ़ाया गया है, लेकिन खाद का लक्ष्य नहीं बढ़ा। पिछले वर्ष मंडल में धान की रोपाई का लक्ष्य 53,132 हेक्टेयर था। इस वर्ष यह बढ़कर 58,466 हेक्टेयर कर दिया गया, लेकिन खरीफ में पिछले वर्ष यूरिया का लक्ष्य 9000 एमटी पूर्ववत है। इसे नहीं बढ़ाया गया। खाद संकट की एक यह भी वजह है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007