(इमरान देशभक्त)
रुड़की।भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज ने नगर निगम स्थित कार्यालय में मेयर गौरव गोयल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रुड़की नगर निगम ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है।मेयर गौरव गोयल तथा नगर निगम की पूरी टीम ने इस महामारी के दौर में नगर में स्वच्छता एवं इस महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए जो अन्य कार्य किए वह बेहतर हैं इसके लिए मेयर एवं पूरा नगर निगम बधाई का पात्र है।
उन्होंने कहा कि रुड़की हरिद्वार का प्रवेश द्वार है और उनका प्रयास रहेगा कि रुड़की को भी हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में शामिल किया जाए,ताकि रुड़की को और अधिक सुंदर एवं मनमोहक बनाया जा सके।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि संतों का आशीर्वाद जहाँ बहुत जरूरी है,वहीं संतो से प्रेरणा लेकर उन्होंने सतकर्म करते रहने का संकल्प लिया है।संतों का आशीर्वाद पाकर हमारा जीवन सफल हो जाता है।
इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा,पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,अवनीश त्यागी,अनूप शर्मा,ललित वालिया,मंगू कश्यप,पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्तकीम,आलोक सैनी,विनीत पुरी,मनोज जैन,नीरज अग्रवाल तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।