सामुदायिक शौचालयों को “खुल जा सिम-सिम” का इंतजार,लटक रहे हैं ताले

  • दोकरोड़ झोंके गये17शौचालयों में।
  • मासूम पालिका परिषद के जिम्मेदारों नें नहीं किये कर्मचारी तैनात।

(विनोद मिश्रा)

बांदा। जिला मुख्यालय बांदा में बनें सामुदायिक शौचालयों में ताले लटक रहें हैं इन्हेअली बाबा चालिस चोर की कहानी की तरह ” खुल जा सिम सिम” मंत्र का इंतजार है।आश्चर्य और घोर लापरवाही का आलम यह है की नगर पालिका परिषद द्वारा करीब दो करोड़ की लागत से शहर में बनाए गए सात सामुदायिक और 10 सार्वजनिक शौचालय उपयोग में आने से पहले ही जर्जर हो गए।
इनमें लगातार ताले लटके हैं।आखिर यह लापरवाही क्यों बरती जा रही है और इनकी जर्जरता का जिम्मदार कौन होगा? हास्यापद बात यह है की पालिका इसके लिए कर्मचारियों की कमी का रोना रो रही है। दूसरी ओर करोड़ों रुपये की लागत वाले सार्वजनिक शौचालयों का आम लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा। मजबूरी में उन्हें इधर-उधर खुले में ही शौच जाना पड़ रहा है।

अब हम आपको इसके पूरे परिदृश्य से अवगत करायेगें।वर्ष 2018 में नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया था। सात सामुदायिक शौचालय और 10 सार्वजनिक शौचालय बनाए गए। हरएक में 10 लाख रुपये की लागत झोंकी गई।कथित तौर पर जमकर सरकारी धन का बंदरबांट हुआ।
इन शौचालयों का निर्माण शहर के निम्नीपार, केवटरा जेल के पीछे, डीआईओएस कार्यालय के पास, हार्पर क्लब के पास, कालूकुआं, खाईंपार और छाबीतालाब आदि स्थानों पर हुआ है।

पर चिँताजनक बात यह है की इन सभी शौचालयों में ताला बंद है। मात्र अलीगंज पुलिस चौकी के पास स्थित शौचालय चालू है। यह शौचालय अनुसूचित जाति बाहुल्य इलाके में है।
नगर पालिका के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी एसडीएम सुधीर कुमार अपनी सफाई में कहतें हैं की सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों में सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं हो सकी है। गंदगी अधिक होने से इन्हें बंद कर दिया गया है। जल्द ही कर्मचारी की तैनाती कर शौचालयों को चालू कराया जाएगा।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *