रुड़की नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइजर के साथ-साथ चलाया डेंगू जागरूकता अभियान

(इमरान देशभक्त)

रुड़की। मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइजर का कार्य कराया जा रहा है,साथ ही डेंगू की दवाई का छिड़काव का कार्य भी लगातार जारी है।

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार निगम के सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार के नेतृत्व में डेंगू हंटर्स टीम द्वारा आज बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन,गेराज की दुकानें,पंचर की दुकानों एवं इनसे संबंधित वाहनों में डेंगू का लारवा ढूंढा गया,साथ ही डेंगू जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

टीम द्वारा आज 45 स्थानों पर विजिट किया गया,जिनमें से पांच स्थानों पर डेंगू का लारवा पाया गया,जिसको निगम की टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया,वहां मौजूद नागरिकों व कर्मचारियों को टीम द्वारा डेंगू से बचाव के तरीके समझाए गए,जैसे कि टायर्स में पानी को एकत्र न होने दें, खड़े वाहन की छतों पर पानी को एकत्र ना होने दें, बिल्डिंगों की छतों पर पानी एकत्र ना होने दे,गमलों का पानी साप्ताहिक तौर पर बदलने आदि।डेंगू से बचने का एकमात्र उपाय सतर्कता है।

सतर्क रहें,आसपास पानी को एकत्र ना होने दें और अपने व अपने परिवार की रक्षा डेंगू से करें।नगर निगम की टीम में सूर्या मोहन, विशाल,अभिनव,शादाब, अर्पित,मुकेश,कपिल, राहुल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *