राशनकार्ड धारकों का सरकार अब फिर करायेगी मुंह मीठा


(विनोद मिश्र)
बांदा। साढ़े तीन साल बाद अब फिर राशनकार्ड धारकों का मुंह सरकारी चीनी से मीठा होगा। बुंदेलखंड के दो लाख से अधिक अंत्योदय कार्डधारकों को अगले माह से बाजार से आधी कीमत पर प्रति कार्ड एक किलो चीनी मिलेगी। बुंदेलखंड में लगभग 200 मीट्रिक टन हर माह कोटे की दुकानों से चीनी वितरण होगा।


कुछ साल पूर्व राशन की दुकानों में सभी किस्म के राशनकार्ड धारकों को कोटे की दुकान से चीनी मिलती थी। वर्ष 2017 में सरकार ने इसे बंद कर दिया। किसी भी श्रेणी के कार्डधारक को चीनी नहीं मिल रही थी। अब करीब साढ़े तीन साल बाद फिर अगले माह अक्तूबर से सरकारी नियंत्रित दुकानों में अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को एक किलो चीनी मिलेगी। इस बारे में प्रदेश सरकार और खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान का आदेश यहां आपूर्ति विभाग को प्राप्त हो गया है। पूर्ति विभाग के अनुसार बुंदेलखंड के सातों जिलों में 3415 सरकारी दुकानों पर 2,02,972 कार्डधारक परिवारों को चीनी का वितरण किया जाएगा।


सरकारी राशन की दुकानें और अंत्योदय कार्डधारक की संख्या नजर डालें तोझांसी में781 48580
ललितपुर में542 35290
बांदा में 766 46598
चित्रकूट में447 22249
हमीरपुर में493 34494
महोबा में386 15761
यानी कुल 3415 2,02,972
हैं।


राशन कार्ड से मिलने वाली चीनी की दर बाजार से लगभग आधी होगी। बाजार में शक्कर के दाम 36 से 38 रुपये प्रति किलो हैं, जबकि सरकारी दुकानों में अगले माह से प्रस्तावित अंत्योदय कार्डधारक को दी जाने वाली चीनी मात्र 18 रुपये प्रति किलो होगी।अंत्योदय कार्डधारक रानी (जरैली कोठी) को सरकारी चीनी की मिठास रास नहीं आई। वह कहती हैं कि चना और चीनी मात्र से गरीबों का पेट नहीं भरेगा। सरकार को गेहूं, चावल की मात्रा बढ़ानी चाहिए। प्रति यूनिट कम से कम पांच किलो गेहूं और इतना ही चावल मिले। अभी प्रति यूनिट तीन किलो मिल रहा है। ग्राम डुरेडी की कार्ड धारक कल्ली कहती है कीचीनी से नहीं होगा घर का गुजारा सरकार गरीबों को मुफ्त देने वाले गेहूं-चावल की मात्रा बढ़ाए। इतना मिले कि कम से कम महीने में रोजाना चूल्हा जल जाए। चीनी से घर का गुजारा नहीं होगा।


खाद एवं रसद विभाग के उपायुक्त आर आर शुक्ला कहतें हैं कीराशन की दुकानों में चीनी का वितरण होने से गरीबों को राहत मिलेगी। जनपद स्तर पर चीनी का आवंटन कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारियों को उठान के आदेश दिए गए हैं।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *