गजब : वृद्ध महिला की हत्या, शातिर हत्यारे ने बताई यह वजह

(विकास गर्ग)

डोईवाला । दिनांक 09-09-20 की प्रातः थाना डोईवाला को सूचना मिली की जौलीग्रान्ट क्षेत्रान्तर्गत सुनार गांव में एक घर में एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा है, जिसकी सम्भवतः हत्या की गयी है । उक्त सूचना से तत्काल उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुये प्रभारी निरीक्षक डोईवाला मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पँहुचे । मौके पर सुनार गांव में स्थित एक घर में एक वृद्ध महिला का शव पड़ा था, जिसके हाथ, पैर तथा मुहँ को कपड़े से बाधा गया था तथा सर व चेहरे पर चोट के निशान थे। मौके पर तत्काल एफ0एस0एल0 से फोरेन्सिक टीम को बुलाया गया तथा मौके की घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते हुये घटनास्थल व उसके आसपास से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी । फोरेन्सिक टीम द्वारा मृतिका के शव का निरीक्षण करने पर बताया की सम्भवतः मृतिका के सर व चेहरे पर चोट मारकर उसकी हत्या की गयी है।

मृतक महिला की पहचान पुतुल घोस पुत्री स्व0 अमल कुमार घोस निवासी शहीद द्वार, सुनार गांव अठूरवाला, थाना डोईवाला, उम्र 67 वर्ष मूल निवासी- 24 कान्वेंट रोड, कोलकत्ता के रुप में हुयी। मृतक महिला के सम्बन्ध में जानकारी करने पर आसपास के लोगो द्वारा बताया गया कि मृतिका अविवाहित थी तथा अपने मामा के साथ उक्त मकान में रहती थी, 7- 8 माह पूर्व मृतिका के मामा की मृत्यु हो गयी थी, तब से मृतिका अकेली ही उक्त मकान में निवास कर रही थी। आज प्रातः मृतिका के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा मृतिका के बरामदे में रखा अपना समान लेने उनके घर पर आये तो देखा घर के मुख्य चैनल पर अन्दर से ताले लगे हुये थे। अवाज देने पर जब अन्दर से कोई उत्तर नही मिला तो वह घर के पिछले हिस्से की ओर गये तो घर के पिछले हिस्से की खिड़की टूटी हुयी मिली तथा अन्दर झाकने पर उक्त बुजुर्ग महिला का शव घर के अन्दर पड़ा हुआ मिला, जिसकी जानकारी उनके द्वारा तुरन्त पुलिस को दी गयी। घटना के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा आसपास के संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ करते हुए घटना से जुड़े सभी सम्भावित पहलुओ की जाँच की जा रही है।

मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश मौजूद थे जिनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही एवं पंचायतनामा की कार्यवाही म0उ0नि0 ज्योति द्वारा की गई । जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट SI शान्ति प्रसाद चमोली द्वारा थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 210/2020 धारा 302 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना SSI महावीर सिंह रावत के सुपुर्द की गयी । उपरोक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश में एक टीम का गठन प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में किया गया । विवेचक SSI महावीर सिंह रावत द्वारा अपनी टीम के साथ सुरागरसी/पतारसी, निरीक्षण घटनास्थल व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त तनुज असवाल S/o मेहरबान सिंह R/o सुनार गांव अठूरवाला जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून को दिनांक 11.09.2020 को शहीद द्वार की तरफ पहले चौक जौलीग्रान्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए मृतका सुश्री पुतुल घोष की हत्या का इकबाल किया।

दौराने पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मेरा मृतिका के घर पर आना जाना था एवं मृतका मुझसे गलत कार्य करने के लिए प्रेरित करती थी । जिस कारण अभियुक्त द्वारा प्रेम प्रसंग, लोक लाज व शर्म के कारण उक्त घटना को करना बताया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। मृतिका पुतुल घोष के घर से करीब 11-12 तोला के लगभग सोना बरामद हुआ जिनको सफेद प्लास्टिक के डब्बे में सील सर्वे मोहर किया गया एवं अभियुक्त तनुज असवाल की जामा तलाशी पर मृतका पुतुल घोष द्वारा गिफ्ट में दिया गया करीब 12 तोला सोना बरामद हुआ। जिससे प्रतीत होता है कि, घटना लूट के दृष्टि से नहीं की गई है।

मृतका का नाम/पताः-

सुश्री पुतुल घोष D/o अमल कुमार घोष मूल पता 24 कॉन्वैन्ट रोड इन्टीली कोलकाता हाल नि0 सुनारगांव जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून।

अभियुक्त का नाम/पताः-

तनुज असवाल S/o मेहरबान सिंह R/o सुनार गांव अठूरवाला जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून, उम्र 45 वर्ष

बरामदगी का विवरणः-

1- आला कत्ल 01 डण्डा

निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से बरामदगी का विवरणः-

एक पीली धातु की गले की चेन, 02 जोडी पीली धातु के सोने के कडे, 01 पीली धातु का सिक्का, 03 हाथ की पीली धातु की अंगूठियां, 01 जोडी पीली धातु के झुमके, पीली धातु के नगजडे झुमके, सफेद धातु के 04 सिक्के, सफेद धातु की 03 अंगूठियां, एक जैन्ट्स व तीन लेडीज घडियां, 3701/- रूपये नकद ।

अभियुक्त की जामा तलाशी से बरामदगीः-

01 चेन गले की पीली धातु, 01 जैन्टस अंगूठी पीली धातु, 01 घडी मर्दाना कम्पनी SEIKO चमकीले रंग की, कुर्ते में लगे 03 बटन का सैट पीली धातु, काले रंग का कमर पर बंधा पर्स जिसके अन्दर 4835/- रूपये।

पुलिस टीमः-

  1. SHO सूर्यभूषण नेगी
  2. निरीक्षक SOG ऐश्वर्य पाल
  3. SSI महावीर सिंह रावत
  4. SI शान्ति प्रसाद चमोली
  5. SI कुलवन्त सिंह
  6. LSI ज्योति
  7. का0 कपिल यादव
  8. का0 देवेन्द्र नेगी
  9. का0 शशिकांत
  10. का0 विकास कुमार
  11. का0 भारत सिंह
  12. का0 SOG प्रमोद कुमार
  13. का0 SOG ललित कुमार
  14. का0 SOG देवेन्द्र कुमार
  15. का0 रविन्द्र टम्टा
  16. का0 चन्द्रमोहन सिंह
  17. म0का0 दीक्षा सैनी

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *