(संवाददाता NewsExpress18)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, पौडी गढ़वाल, सुश्री पी. रेणुका देवी के आदेशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान के तहत म0उ0नि0 रीना वर्मा थाना रिखणीखाल द्वारा मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था के दौरान सन्दीप कुमार पुत्र दिनेश चन्द्र शाह, ग्राम पो0 आंगनी, थाना रिखणाखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल, को शिशु मन्दिर जाने वाली गली के पास से 14 बोतल 03 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना रिखणीखाल में मु0अ0सं0- 08/2020, धारा- 60 (1)(क) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
बरामद मालः-
- 14 बोतल 03 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब
पंजीकृत अभियोगः- - मु0अ0सं0- 08/2020, धारा- 60 (1)(क) आबकारी अधिनियम
पुलिस टीमः- - म0उ0नि0 रीना वर्मा
- कान्स0 232 ना0पु0 ललित कुमार