(विकास गर्ग)
चमोली । जिले के सभी फेसलिटी क्वारंटीन सेंटर पर रखे गए प्रवासियों के लिए सुविधाओं में काफी कुछ विस्तार किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यहाॅ पर शुद्व हाइजीनिक भोजन के अलावा प्रवासियों के मनोरंजन, योगा के साथ साथ पढने के लिए किताबें और चित्रकारी के लिए आर्ट बुक व स्टेशनरी भी दी जा रही है।
यही नही प्रवासियों को शारीरिक व मानसिक तौर पर फिट रखने के लिए उनकी नियमित काउंसलिंग की व्यवस्था भी की गई है। फेसलिटी सेंटर में अपने घर जैसा माहौल पाकर प्रवासी भी बेहद खुश नजर आ रहे है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर पढने के शौकीन प्रवासियों को फेसलिटी सेंटर में अच्छी उपन्यास की किताबें उपलब्ध कराई जा रही है। वही बच्चे से लेकर बूढे व्यक्ति के लिए चित्रकारी करने हेतु आर्ट बुक एवं स्टेशनरी मुहैया कराई गई है। क्वारेंटीन सेंटरों में रह रहे बच्चों में चित्रकारी को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है और बच्चे अच्छी चित्रकारी कर अपने हुनर को आर्ट बुक में प्रदर्शित भी कर रहे है।
भराडीसैंण क्वारंटीन सेंटर में रह रही एक नन्ही सी बच्ची ने क्वारेंटीन सेंटर की व्यवस्था को ही अपनी चित्रकारी में प्रदर्शित कर सभी को काफी प्रभावित किया है।
जिला प्रशासन ने फेसलिटी क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों को शुद्व हाइजीनिक भोजन के साथ ही मनोरंजन की भी समुचित व्यवस्था की है। प्रवासियों को मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी लगाई गई है, जिसमें वे अपना पंसदीदा चैनल देखने के अलावा देश दुनियां की खबरें भी जान पा रहे है। क्वारेंटीन सेंटरों में रखे गए लोगों का रेग्यूलर हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। यहाॅ पर प्रवासियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर भी फिट रखने के लिए नियमित योग की सलाह देते हुए उनकी काउंसलिंग की जा रही है।
प्रशासन की व्यवस्थाओं से प्रवासी बेहद खुश नजर आ रहे है। वही जिला प्रशासन भी बेहद संवेदनशीलता से प्रवासियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने में दिन रात जुटा है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।