कार्यदायी संस्थाये कार्यो मे गति लाकर उन्हे पूर्ण करेें : डीएम नैनीताल

 

(विकास गर्ग)

हल्द्वानी । जिलाधिकारी सविन बंसल ने कैम्प कार्यालय में खनन न्यास फाउंडेशन से विभिन्न विभागों को आवंटित की गई धनराशि से किये जा रहे कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्थाये कार्यो मे गति लाकर उन्हे पूर्ण करेें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यो की प्रगति सूचना के साथ ही धनराशि उपभोग प्रमाण पत्र एक माह मेें जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये।

जनसामान्य को निर्बाध पेयजल आपूर्ति हो तथा किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी की उपलब्धता नहरों के माध्यम से हो इसके लिए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल काफी सजग एवम् तत्पर हैं। श्री बंसल द्वारा जल संस्थान की पेयजल लाईनों में आ रही दिक्कतों को दूर करने तथा उनकी आवश्यक मरम्मत करने के लिए खनन न्यास फाउन्डेशन से 1 करोड़ 27 लाख की धनराशि आवंटित की थी, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की जो नहरें काश्तकारों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुँचाती हैं, को गम्भीरता से लेते हुये नहरोें की मरम्मत हेतु सिचाई महकमे को खनन न्यास निधि से 31 लाख की धनराशि आवंटित की।

इस प्रकार जिलाधिकारी ने बेस चिकित्सालय के लिए 30 लाख की धनराशि से एक एलाईजा टेस्ट मशीन व एक प्लेट्लेट्स सप्रेटर खरीदने हेेतु, जमरानी बांध मे मरम्मत हेतु 5 लाख, लोक निर्माण विभाग को विभिन्न कार्यो हेतु 1 करोड 73 लाख, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार, रोड फर्निसिंग, साइनेज लगाने, फुटपाथ मे जाली लगाने, डिवाइडर क्रासिंग आदि कार्यो के लिए 64 लाख की धनराशि, स्कूलों की मरम्मत हेतु 45.50 लाख निर्गत किये गये थे, की विस्तृत समीक्षा की गई व अधिकारियों को कार्यो मे गति लाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने खनन न्यास फाउन्डेशन से जल संस्थान को कुसुमखेड़ा पेयजल योजना अन्तर्गत गोविन्दपुर गरवाल फेज-3 में पेयजल व्यवस्था हेतु 3.95 लाख, पनियाली पेयजल योजना के अन्तर्गत जलवायु विहार में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण एवम् पेयजल लाईन बिछाने हेतु 4.90 लाख, कुसुमखेड़ा पेयजल योजना अन्तर्गत एकता विहार भगवानपुर तल्ला में पाईप लाईन बिछाने के लिए 6.90 लाख, हल्द्वानी ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत दुर्गा विहार काॅलोनी पीलीकोठी में पेयजल व्यवस्था सुधार एवम् पाईप लाईन बिछाने हेतु 2.10 लाख, बेड़ापोखरा में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु तथा पाईप लाईन बिछाने के लिए 3 लाख, देवलचैड़ जोन पेयजल योजना अन्तर्गत सत्यलोक काॅलोनी, गली नं॰ 7 के लिए 2.80 लाख,

गोविन्दपुर गढ़वाल फेज-2 में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु पाईप लाईन बिछाने हेतु 3.35 लाख, छड़ायल सुयाल में रिया पैलेस होटल के समीप पार्षद वाली गली में पाईप लाईन हेतु 4 लाख, जगदम्बा विहार कमलुवागांजा कब्डवाल में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण पाईप लाईन बिछाने हेतु 75 हजार, ग्राम फतेहपुर में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु पाईप लाईन बिछाने हेतु 6.45 लाख, रामड़ी आन सिंह के धड़ा कालीराम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु पाईप लाईन बिछाने के लिए 4.20 लाख, नवाड़ सैलानी ग्राम में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु पाईप लाईन बिछाने के लिए 1.74 लाख,

पीपलपोखरा गजे सिंह ग्राम में पेयजल योजना सुदृढ़ीकरण हेतु पाईप लाईन बिछाने के लिए 1.89 लाख, दोगड़ा पेयजल योजना में नई पाईप लाईन बिछाने एवम् क्षतिग्रस्त टैंक की मरम्मत कार्य हेतु 3.90 लाख, रानीबाग पेयजल योजना में नयी पाईप लाईन बिछाने हेतु 4 लाख, ग्राम भरतपुर नं॰-1 बच्चीनगर में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु पाईप लाईन बिछाने एवम् तद्सम्बन्धी कार्य हेतु 9.45 लाख, आफिसर्स इन्क्लेव फेस-2 क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु पाईप लाईन बिछाने के लिए 2.90 लाख, पनियाली पेयजल योजना के अन्तर्गत पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु पाईप लाईन बिछाने के लिए 2.85 लाख,

ब्लाॅक कार्यालय के निकट स्थित सिंचाई नलकूप संख्या 145 एच॰जी॰ हेतु 122 एच॰पी॰ आॅटो ट्रान्सफार्मर स्टार्टर की आपूर्ति हेतु 1.85 लाख, कालाढूंगी विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत रुपनगर संतोषी माता मंदिर तक पेयजल पाईप लाईन बिछाने हेतु 4.20 लाख, शिव विहार, डहरिया में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु पाईप लाईन बिछाने के लिए 3.75 लाख व बोरा काॅलोनी कमलुवागांजा मेहता में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु पाईप लाईन बिछाने एवम् तद्सम्बन्धी कार्य के लिए 9.80 लाख, हल्द्वानी काठगोदाम नगरीय पेयजल योजना अन्तर्गत शीशमहल फिल्टर प्लांट के अन्तर्गत सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरा लगाने तथा मरम्मत कार्य एवम् सिविल व इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल कार्यों हेतु 17 लाख, शीतलाहाट फिल्टर प्लांट हेतु ग्रेविटी मेन लाईन बिछाने एवम् तद्संबंधी कार्यों के लिए 20 लाख की धनराशि,

लालकुआं ग्रामीण क्षेत्र पेयजल योजना के अन्तर्गत ग्राम हाथीखाल में नलकूपों मे स्टैपलाइजर, पम्प, मोटर एवं पैनल बदलने तथा पाइप लाइन कार्य हेतु 40.45 लाख,नलकूप खण्ड हल्द्वानी को नलकूपांे मे ेजल वितरण प्रणाली का विस्तारीकरण व पुनरोद्वार हेतु 28.95 लाख की धनराशि आवंटित की गई थी के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, प्रभारी अधिकारी गौरव चटवाल, जीएम केएमवीएम अशोक जोशी, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत,सिचाई संजय शुक्ला, जलसंस्थान विशाल सक्सेना,पीएमएस बेस डा0 हरीश लाल, पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, एआरटीओ गुरदेव सिह, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक गोपाल स्वरूप, खान अधिकारी रवि सिह नेगी आदि मौजूद थे।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *