उत्तराखंड पुलिस में बताकर ठगी करने वाले,फर्जी दरोगा दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

(संवाददाता NewsExpress18)
रूड़की की भगवानपुर पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरचंदी गांव में एक सफेद रंग की कार में संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन लोग जिनमें एक ने दरोगा की वर्दी पहन रखी थी और अपने को उत्तराखंड पुलिस का बता कर लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे।

कोतवाली सिविल लाइन में खुलासा करते हुए एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है जो लोगों पर रौब ग़ालिब कर अवैध वसूली कर रहा था। सूचना पर भगवानपुर पुलिस के उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिरचंदी स्थित सरकारी अस्पताल पर पहुंचे जहां उन्होंने सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार रोक ली जिसके अंदर तीन व्यक्ति बैठे थे और ड्राइवर की सीट के बगल वाली सीट पर उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहना दरोगा बैठा था। तीनों लोगों ने अपने को एसटीएफ देहरादून की टीम का होना बताया।

उसके कब्जे से 2,000 रुपये बरामद हुए। साथ ही बताया कि वह रात में घूमकर लोगों को थाने ले जाने का भ्रम दिखाकर उनसे पैसे लेते थे। आरोपी सरवर द्वारा उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से पैसे की वसूली की जाती थी।

वहीं दूसरी ओर स्मैक के अवैध कारोबार के कारण युवक की जान उसके दोस्त ने ही ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया हथोड़ा और अन्य सामान बरामद किया है। एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल ने बताया कि 30 सितंबर को थाना भगवानपुर क्षेत्र के खेलपुर गांव में स्थित तालाब में एक शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए तो उसकी पहचान रहमान पुत्र इमरान निवासी रायपुर भगवानपुर के रूप में हुई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चुड़ियाला रोड से खानपुर जाने वाले तिराहे पर एक युवक को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में बताया कि वह रहमान के साथ सिसौना में गत्ता फैक्ट्री में काम करता था और वही उसकी दोस्ती उसके साथ हुई थी।युवक ने बताया कि रहमान स्मैक की तस्करी करता था और वह भी अपने पैसे रहमान के जरिए इस काम में लगाता था। रहमान एक सप्ताह में प्रॉफिट के साथ पैसे वापस कर देता था। आरोपी युवक के अनुसार उसने स्मेक व्यापार के लिए तीन लाख रुपए रहमान को दिए। लेकिन अब रकम वापस नहीं कर रहा था।आरोपी युवक ने 27 सितम्बर को रहमान को चुड़ियाला बुलाया और वहां से बाईक पर बिठा कर खेलपुर से आगे मोहितपुर जाने वाले कच्चे चकरोड पर ले गया वहां दोनों की पैसों को लेनदेन को लेकर बहस हुई।आरोपी युवक के अनुसार रहमान ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने अपनी बाइक से हथोड़ा निकालकर रहमान के सर पर वार कर दिए जहां उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी उसका शव तालाब में फेंककर वापस आ गया।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *