त्रिवेंद्र सरकार ने कर दिखाया बड़ा काम, विश्वप्रसिद्ध टिहरी झील पर डोबरा-चांठी के लोगों के ‘सपनों’ का पुल तैयार

(विकास गर्ग)

ऋषिकेश । उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील पर देश का सबसे बड़ा डोबरा-चांठी मोटरेबल झूला पुल बनकर तैयार हो गया है और नवंबर में इस पर यातायात शुरू हो जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोबरा-चांठी पुल के बनकर तैयार होने पर खुशी जाहिर की है। डोबरा चांठी में बने देश के सबसे लम्बे 440 मीटर लम्बे झूला पुल पर यातायात नवम्बर से शुरू हो पाएगा।

इस महीने अभी पुल के टॉवरों से अस्थाई स्ट्रक्चर को हटाया जाएगा और उसके बाद ही पुल आम लोगों की आवाजाही के लायक हो पाएगा। दरअसल डोबरा चांठी पुल लोड टेस्ट में पास हो गया है। लेकिन पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर एसएस मखलोगा ने बताया कि पुल खुलने में अभी कम से कम एक महीने का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि पुल को तैयार करने के लिए टॉवरों पर कुछ अस्थाई स्ट्रक्चर बनाया गया था। अब काम पूरा हो गया है तो उसे हटाया जाना है। उन्होंने कहा कि वाहनों की आवाजाही के दौरान स्ट्रक्चर को नहीं हटाया जा सकता। इसके साथ ही पुल की एप्रोच रोड पर भी अभी काम बाकी है।

पुल की टेस्टिंग के दौरान पुल पर 15 टन के 14 ट्रक तीस- तीस मीटर की दूरी पर खड़े किए गए। दो घंटे तक इन ट्रकों को पुल पर रखा गया। पुल को थामने वाले रस्सों की रीडिंग ली गई तो पुल में 50 एमएम का झुकाया पाया गया। बाद में ट्रकों को हटाया गया तो पुल वापस अपने स्थान पर चला गया। प्रोजेक्ट मैनेजर एसएस मखलोगा ने बताया कि कोरियन टेक्नोलॉजी के आधार पर तैयार किए गए इस पुल को लोड के अधार पर 100 एमएम झुकाव के आधार पर तैयार किया गया है।

पुल का आकर्षण लाजवाब
डोबरा-चांठी देश का सबसे बड़ा मोटरेबल झूला पुल है जो अपने आप में आकर्षण का एक बड़ा केंद्र है। इस पुल से टिहरी झील की मनोरम छटा देखते ही बनती है। प्रतापनगर, लंबगांव और धौंतरी में रहने वाली करीब 3 लाख से ज्यादा की आबादी को टिहरी जिला मुख्यालय तक आने के लिए पहले 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। इस पुल के शुरू होने के बाद अब यह दूरी घटकर आधी रह जाएगी।

14 वर्षों का वनवास हुआ खत्म
प्रतापनगर, लंबगांव और धौंतरी क्षेत्रवासियों के लिए इस पुल का निर्माण होना, वनवास खत्म होने जैसा है। क्योंकि उनके सपनों का पुल 14 साल के लम्बे इंतजार के बाद बनकर तैयार हो गया है। कई कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट से अपना हाथ खींच लिया था। वर्ष 2016 में एक साउथ कोरियन कंपनी ने इसके निर्माण का जिम्मा उठाया और 4 वर्षों के बाद डोबरा-चांठी ​सस्पेंशन ब्रिज बनकर तैयार है।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *