लापता किशोर का शव रखकर परिजन व ग्रामीणों ने 4 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम


बांदा । जनपद के बबेरू कोतवाली अंतर्गत देवरथा गांव के रहने वाले एक 13 वर्षीय किशोर घर से 29 अक्टूबर को लापता हो गया था। जिसका शव चित्रकूट जनपद के सीतापुर के जंगलों पर फांसी पर लटकता हुआ संदिग्ध हालत पर मिलने मिला। शव की शिनाख्त लापता युवक के नाम से की गई, उसी में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आज सुबह से ही बाँदा बबेरु राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।


29 अक्टूबर को रामनारायण पाल के पुत्र संदीप पाल उम्र 13 वर्ष घर से लघुशंका करने के लिए बाहर निकला था। तभी से लापता हो गया, जिसकी सूचना परिजन बबेरू कोतवाली पर लिखित में दिया, उसके बाद परिजन खोज करते रहे। लेकिन संदीप पाल का कहीं पता नहीं चल पाया। वही संदीप पाल का कल चित्रकूट जनपद के सीतापुर के जंगल पर संदिग्ध हालत पर फांसी पर लटकता हुआ मिला। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने सीधा हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि चित्रकूट पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या बताया है।

इसी को देखते हुए आज परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। और बबेरु बाँदा राष्ट्रीय राजमार्ग देवरथा गांव के मोड़ के पास सुबह से 4 घंटे तक जाम किये रखा। और इस हत्या का खुलासा करने एवं मृतक परिवार को एक शस्त्र लाइसेंस की मांग किया। सूचना मिलते ही बबेरू कोतवाली का भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। वहीं उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार पांडेय सहित अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान भी पहुंच गए। और परिजन एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर 4 घंटे के बाद जाम को खुलवाया। वही जाम स्थल पर बबेरु क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल कुशवाहा पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव एवं बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी भी पहुंचकर मृतक परिवार को सांत्वना दिया। और जाम पर मौजूद रहे।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *