(विनोद मिश्रा)
बांदा । जिले में कोरोना संक्रमण कुपोषित बच्चों पर कहर बनकर टूटने का भयावह खतरा है।इसके चलते डीएम आनंद कुमार सिंह सतर्क हो गये हैं। इसका प्रमुख कारण है कि कुपोषित बच्चों में रोग प्रति रोधक क्षमता कम होती है। कोरोना, रोग प्रतिरोधक की कमी वालों के लिए मौत का परकाला माना जाता है। इस तथ्य कि पुष्टि विशेषज्ञ चिकित्सक भी करतें हैं। बांदा जिले का यह दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि कुपोषण का कलंक अब तक नहीं खत्म हो पाया।
न तो सिस्टम इसके प्रति गंभीर है और न ही उसे अपनी जिम्मेदारी का एहसास है। हर साल सुपोषण सप्ताह तो चला दिया जाता है लेकिन इसका कितने लोगों को क्या लाभ मिला इसे जानने की फुर्सत किसी को नहीं होती। वर्तमान में 40 हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषण से जंग लड़ रहे हैं।
कागजी आंकड़े बाजी का ही शिकार होता है सुपोषण सप्ताह
कुपोषण मिटाने के लिए चलाया जाने वाला सुपोषण सप्ताह कागजी आंकड़े बाजी का ही ज्यादा शिकार हो जाता है और अधिकारियों की जेबें पोषित हो जाती हैं! स्थानीय स्तर पर कोई प्रयास नहीं दिखाई देता। न तो जागरूकता के लिए ईमानदारी से काम। कुपोषित बच्चों का कोई पुरसा हाल व्यवस्थित नहीं है! बात उनके इलाज की करें तो जिला अस्पताल में बने पोषण पुनर्वास केंद्र में कुछ देखभाल जरूर होती है लेकिन समुचित व्यवस्थाएं न होने के कारण जरूरत के हिसाब से इलाज नहीं मिल पाता।
इन पर बना है कोरोना का ग्रहण
कुपोषण मिटाने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन और आयरन की गोलियां देने का प्रावधान है। हर तीन माह बाद गर्भवती महिलाओं को चेकअप कराना होता है लेकिन न तो इन तक दवाएं पहुंच रही हैं न ही इन्हें चेकअप के लिए जागरूक किया जा रहा है। इन सब पर कोरोना का ग्रहण है।
भ्रष्टाचार के चलते बच्चों को नहीं मिल रहा बच्चों को पोषाहार
कहने के लिये तो बच्चों के संतुलित आहार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर माह पोषाहार की व्यवस्था है। इसमें सभी तरह के विटामिन होते हैं। हालांकि कथित भ्रष्टाचार की बदौलत ये पोषाहार दुधारू जानवरों के पेट में चला जाता है।
जिले में कुपोषण की स्थिति पर नजर डालें तों 23 लाख के जिले कुल आबादी में सरकारी आकड़ों के अनुसार 33,316 कुपोषित बच्चों की संख्या है, इसमें 10,369 बच्चे अति कुपोषण का शिकार हैं। जिला कार्यकम अधिकारी का दावा है कि कुपोषित बच्चों के लिए बाल विकास परियोजना से कार्यक्रम चलता है। पोषाहार भी बांटा जाता है।
कोरोना संक्रमण में कुपोषित बच्चों का बचाव कि व्यवस्था के बारे में जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह अति सजग हैं कोरोना मरीजों की निगरानी में ड्यूटी पर लगी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये हैं कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें और उन्हें अस्पताल पहुंचायें ताकि उनकी देखभाल हो सके। हर सप्ताह समीक्षा भी होगी। कड़ाई से कहा है की ग्राउंड लेविल पर आदेशों का पालन हवा- हवाई ही दिखाई दिया तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)