(विनोद मिश्रा)
बांदा। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की कुशल कार्य शैली से आनन्द में डूबे विभागों की नींद हराम हैं। उन्होनें अब स्वास्थ, पालिका और जलसंस्थान पर निशाना साधा है। स्वास्थ विभाग को डेंगू की स्थिति को गंभीरता से लेने और रोकथाम हेतु जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जल संस्थान, नगरपालिका और पंचायत विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आगाह किया है।
डेंगू नियंत्रण को लेकर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सिंह ने अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करने की चेतावनी दी।शहर में ओवर हेड टैंकों की नियमित सफाई करानें को कहा। टंकियों के ढक्कन आदि जहां जो भी गड़बड़ी है उसे ठीक करायें। कहीं भी जल भराव न हो।
नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को पूरे शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। गलियों में जल निकासी के बेहतर उपाय किये जाएं। जल भराव न होने देने के लिए लोगों को सावधान किया जाए और मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त करने के लिए लगातार निरीक्षण किया जाए। कहीं भी गंदगी और जल भराव से मच्छर प्रजनन के हालात पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि चिकित्सालय परिसर और उसके आसपास आवासीय भवनां में जल भराव की स्थिति कदापि न उत्पन्न होने दें। चिकित्सालयों में 10 मच्छरदानी बेड का आइसोलेशन वार्ड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित रखा जाए। वार्डां को मच्छररोधी बनाएं। दरबाजों और खिड़कियों में जाली लगाई जाए। प्रचुर मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
पंचायत विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों मेंं हालात सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि जल भराव स्थलों को समाप्त करेंं और नाली एवं नालों में जल बहाव को अवरोध मुक्त बनाएं। ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति को सक्रिय किया जाए। फागिंग के साथ ही दवा का छिड़काव कराएं। हैंडपंप और कुओं के पास जल भराव की स्थिति खत्म होनी चाहिए। जन सामान्य को जागरूक किया जाए। मीडिया का सहयोग लिया जाए।
सभी विभाग योगदान करें। मिलजुल कर जनपद में मच्छर पर वार अभियान सफल बनाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी पाल एवं अपर जिला सूचना अधिकारी कु. शारदा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)