बांदा डीएम नें गिराई गाज: आठ खदानें ब्लैक लिस्ट, नोटिस जारी


(विनोद मिश्रा)
बांदा। बालू खदानों के स्वीकृति पत्र जारी हो जाने के बाद भी खनन शुरू न करने पर डीएम आनन्द कुमार सिंह की गाज खनन पट्टा धारकों पर गिरनी शुरू हो गई हैं। डीएम की सख्ती के चलते उनके निर्देश पर खनिज विभाग ने 14 खदानों पर शिकंजा कस दिया है। विभाग ने आठ पट्टाधारकों को ब्लैकलिस्ट कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। छह खदानों के संचालकों को किस्त जमा करने को अंतिम नोटिस दी है। इसके अलावा गिट्टी-पत्थर के पट्टे के दो प्रस्तावकों द्वारा किस्त न जमा करने पर 24 लाख 64 हजार रुपये जब्त कर उनका लेटर आफ इंटेंट निरस्त कर दिया है।


आठ बालू खदानों के पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र जारी हो जाने के बाद भी प्रस्तावकों ने स्टांप पर पट्टा विलेख,रजिस्ट्री नहीं कराई। जल और वायु सहमति पत्र नहीं दिया। डीएम ने इन्हें काली सूची में शामिल कर स्थिति स्पष्ट करने की अंतिम नोटिस जारी कराया है। इसी तरह निर्धारित तिथि पर किस्त न जमा करने पर छह पट्टा धारकों को अंतिम नोटिस जारी किया है। इनके अलावा गिट्टी-बोल्डर का पट्टा लेने के लिए अब तक स्टांप पर रजिस्ट्री प्रस्तुत न करने पर दो प्रस्तावकों की प्रथम किस्त के रूप में जमा 24 लाख 64 हजार रुपये सरकार के पक्ष में जब्त कर उन्हें जारी किया गया ।

लेटर आफ इंटेंट निरस्त कर दिया है। डीएम आनंद कुमार सिंह ने कहा है कि जो पट्टा धारक-प्रस्तावक समय से पट्टे की रजिस्ट्री और किस्त जमा नहीं करते उन सभी की जमानत राशि और जमा राशि जब्त कर लेटर आफ इंटेंट-पट्टा निरस्त करके भू राजस्व के रूप में वसूली की जाएगी।


काली सूची में शामिल खदानो में


कात्यायनी नेचुरल रिसोर्सेज लि. (लहुरेहटा, 33 हेक्टेयर), आरएसआई स्टोन वर्ल्ड प्रा.लि. (खैरई, 5.80 हेक्टेयर), विपुल त्यागी (अमलोर खादर, 25.29 हेक्टेयर),मेसर्स मां जयंती इंफ्रास्ट्रक्चर (बेंदा खादर,21 हेक्टेयर), मेसर्स एस्टीम इंफ्राबिल्ड प्रा. लि. (सादीमदनपुर, 28.33 हेक्टेयर), साहू इलेक्ट्रिकल्स स्टोर (मरौली खादर खंड-2, 22 हेक्टेयर), वीपी कंसट्रक्शन (मरौली खादर खंड-4, 23 हेक्टेयर), मेसर्स के एंड एस माइंस (मरौली खादर खंड-3, 23 हेक्टेयर)है।


किस्त न जमा करने वाली खदानें


सिल्वर लाइन आटो मोबाइल (साड़ी खादर, 46 हेक्टेयर), मेसर्स यू फोरिया माइंस एंड मिनरल्स (लड़ाका पुरवा, 20 हेक्टेयर),जय अंबे कांस्ट्रक्शन कंपनी (सादी मदनपुर, 18.60 हेक्टेयर), मेसर्स साईं चरन इंफ्राटेक प्रा. लि. (सादीमदनपुर, 28.33 हेक्टेयर), मेसर्स जय मां सिद्धिदात्री बिल्डटेक (जौहरपुर खंड-3, 15 हेक्टेयर), मेसर्स नव आरुषि ट्रेडर्स प्रा. लि. (खप्टिहा कलां, 16 हेक्टेयर)।


जिन गिट्टी-बोल्डर खदानों का लेटर आफ इंटेंटनि निरस्त हुआ उनमें मेसर्स सुलभ सक्सेना पहाड़ी पट्टेदार (गिरवां खंड-2, 0.80 हेक्टेयर)- 7,04,000 रुपये।एसआर इनोवेशन एलएलपी (नहरी खंड-7, 2 हेक्टेयर)- 17,60,000 रुपये।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *