समीक्षा : चित्रकूट मंडल में गोल्डन कार्ड का परचम नीचा

बैठक में बांदा डीएम रहे आकर्षण का केंद्र!
विनोद मिश्रा
बांदा। चित्रकूट मंडल गोल्डन कार्ड कार्य में परचम नहीं फहरा पा रहा है। इसके प्रगति का झंडा नीचे है।इस बैठक की खास विशेषता यह दिखी की जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह अपनी कुशल प्रशासानिक क्षमता से बैठक में आकर्षण का केंद्र रहे।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने गुरुवार को लहचूरा बांध पार्क महोबा में चित्रकूटधाम मंडल के विकास और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की ! सरकार के प्राथमिकता वाले हर प्रमुख बिंदु टटोले गये।पुलिस महानिरीक्षक के.सत्यनारायणा भी इस समीक्षा उपस्थित थे। आयुक्त ने मंडल में गोल्डन कार्ड का काम फिसड्डी होना शर्मनाक बताया।


उन्होंने जैविक खेती का काम महोबा व हमीरपुर में काफी होने पर संतोष जताया। अन्य जनपदों के डीएम से कहा कि किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करें। बताया कि किसान सम्मान निधि के सबसे ज्यादा 42 हजार प्रकरण बांदा में लंबित हैं।
महोबा में 8 हजार लोग सत्यापित नहीं हो पाए हैं। आयुक्त ने जिलाधिकारियों को इसमें प्राथमिकता से कार्य कराने को कहा। गोशालाओं में ठंड से बचाव के इंतजाम, ईयर टैगिंग, सांड़ों का बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि के निर्देश दिए।इसमे बांदा डीएम की कार्य प्रणाली सराहना का विषय रही।


मंडल में गोल्डन कार्ड का काम सुस्त होने को शर्मनाक बताया गया। प्रत्येक परिवार को कम से कम एक गोल्डन कार्ड वितरण के निर्देश मिले। कंबल की खरीद और वितरण समय से करने और रैन बसेरा चालू करने को कहा।


बैठक में जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह बांदा,ज्ञानेश्वर त्रिपाठी हमीरपुर, सत्येंद्र कुमार महोबा,जेडीसी रमेशचंद्र पांडेय, सीडीओ अमित आशरी चित्रकूट, कमलेश कुमार वैश्य हमीरपुर, हरिश्चंद्र वर्मा बांदा,आरएस गौतम महोबा, उप निदेशक पंचायत दिनेश सिंह, आरएफसी संजीव कुमार, उप निदेशक मत्स्य ज्ञानेंद्र सिंह, उप निदेशक उद्यान भैरम सिंह सहित अन्य मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *