एसटीएफ ने जब्बार गैग के उ0प्र0 व हिमाचल के अपराधों में संलिप्त कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तारी



(विकास गर्ग)
देहरादून । पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशानुसार ईनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करते हुए उ0प्र0 एवं हिमाचल राज्य के विभिन्न थानों में पूर्व में पंजीकृत लूट रोड होल्डप डकैती जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त जब्बार गैंग का एक अपराधी कपिल देव को गिरफ्तार किया गया। इस अपराधी द्वारा विगत कुछ समय से उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न स्थानों में अपनी पहचान छुपाकर रहने तथा उत्तराखण्ड राज्य को अपनी शरण स्थली बनाकर समय-समय पर उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में जाकर कोई वारदात करने की बात प्रकाश में आई है।

उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा दिनांक 21-12-2020 की देर रात्रि में सहस्त्रधारा रोड, देहरादून स्थित एक अपार्टमेंन्ट से उक्त अभियुक्त को बिना मौका दिये हुए उसको अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। इस अभियुक्त ने देहरादून में शरण ले रखी थी तथा अपनी पहचान छुपा कर भविष्य में किसी गम्भीर घटना को अंजाम देने की फिराक में था । इस सम्बन्ध में अपार्टमेन्ट के स्वामी के विरूद्व नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
कपिल देव पुत्र नैन सिंह, निवासी ग्राम बादी, नक्कुड़ सहारनपुर उ0प्र0 ।


पूछ-ताछः-
गिरफ्तार अभियुक्त कपिल देव ने पूछ-ताछ के दौरान बताया कि, उसके गैग द्वारा वर्ष 2009 में थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर क्षेत्र में रोडहोल्डप कर रोडवेज बस में लूट पाट कर राहजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही में फतेहपुर सहारनपुर क्षेत्र में एक व्यापारी से लाखों रूपये की नकदी लूटी गई थी। उक्त के अतिरिक्त इसके द्वारा अपने गैंग के साथ सहारनपुर पुलिस पर भी हमला किया गया था, जिसमें इनकी गिरफ्तारी पर काफी अस्लाह बरामद हुए थे। पूछ-ताछ से यह भी जानकारी मिली है कि, अभियुक्त और उसके गैंग के विरूद्व उ0प्र0 व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैगेस्टर एवं अन्य गम्भीर धाराओं के अभियोग पंजीकृत है।

चॅूेकि गिरफ्तार अभियुक्त कपिल एक अन्तर्राज्जीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसके सम्बन्ध में अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त द्वारा प्रयोग की जा रही दो गाड़ियाॅ एक टाटा सफारी तथा एक होडा अमेज भी पाप्त हुई हैं, जिनके बारे में जानकारी की जा रही है।


बरामदगी का विवरणः
एक अदद अवैध हथियार 315 बोर मय जिन्दा कारतूस।


गिरफ्तारी टीम एसटीएफः-
1-निरीक्षक संदीप नेगी, 2-उप निरीक्षक उमेश कुमार, 3-कान्स0 बिजेन्द्र चैहान, 4-कान्स0 सुधीर केसला ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः
1-मु0अ0स0 114@09 धारा 392@411 भा0द0वि0, गागलहेड़ी ,सहारनपुर
2-मु0अ0सं 115@09 धारा 307@147@148@149 भा0द0वि0 गागलहेड़ी ,सहारनपुर
3-मु0अ0सं0 116@09 धारा 25 षस्त्र अधिनियम गागलहेड़ी ,सहारनपुर
4-मु0अ0सं0117@09 धारा 25 षस्त्र अधिनियम गागलहेड़ी ,सहारनपुर


5-मु0अ0सं0119@2009 25 षस्त्र अधिनियम गागलहेड़ी ,सहारनपुर
6-मु0अ0सं0120@2009 25@4 षस्त्र अधिनियम गागलहेड़ी ,सहारनपुर
7-मु0अ0सं0125@2009 2@3 गैगेस्टर एक्ट गागलहेड़ी ,सहारनपुर
8-मु0अ0सं0 56@2009 धारा 356@392@4112120 बी भा0द0वि0 थाना फतेहपुर ,सहारनपुर
9-मु0अ0सं0 25@2011 धारा 323@504@506 भा0द0वि0 थाना चैपाल हिमाचल प्रदेष।
10-मु0अ0सं0 348/2020 धारा 25 षस्त्र अधिनियम थाना रायपुर देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *