सरकार किसानों के हितों को लेकर वचनबद्ध,नए कृषि कानून से होगा फायदा : डॉ निशंक

(इमरान देशभक्त)

रुड़की।अटल जयंती पर केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को लेकर वचनबद्ध है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ.निशंक ने बीएसएम कॉलेज प्रांगण में विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के किसानों को लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से नया कृषि कानून बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि देश के नौ करोड किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ की धनराशि स्थानांतरित की गई है।उत्तराखंड राज्य में भी आठ लाख 87 हजार किसान परिवारों के खातों में 165 करोड की धनराशि दी गई है।इससे किसानों को आत्मनिर्भर होंगे।डॉ.निशंक ने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर राजनीति कर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।किसान हमारे लिए प्रथम स्थान पर है और केंद्रीय सरकार किसान की आय को दोगुना करना चाहती है।

उन्होंने देश में नई शिक्षा नीति लाए जाने को भी एक उपलब्धि करार दिया।कहा कि नई शिक्षा नीति ग्रहण करने से देश के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगें।उन्होंने कहा कि आज छोटे,गरीब किसानों के लिए देश में बना नया कृषि कानून जीवनदायिनी बन गया है।इससे पूर्व डॉ.निशंक ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।मेयर गौरव गोयल,विधायक प्रदीप बत्रा जिला अधिकारी रविशंकर द्वारा डॉ.निशंक का बुके देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ.निशंक ने कृषि एवं पशुपालन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई किसानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इस मौके पर भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू,पूर्वी मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,राज्यमंत्री अमीलाल बाल्मीकि,सचिन चौधरी, ललित मोहन अग्रवाल, रिशिपाल बालियान,चौधरी धीर सिंह,अमित प्रजापति, सुशील त्यागी,गौरव चौधरी, सुशील कुमार,मनोज नायक,अमन त्यागी, ओमप्रकाश जगदंबनी, अनीस गौड,मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ.वीके यादव,नरेंद्र यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *