(संवाददाता NewsExpress18)
हल्द्वानी। पुलिस ने काठगोदाम के होटल व्यवसाई अमित कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग में लाया गया हथियार और कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अमित कुमार की हत्या काली चैड़, सुल्तान नगरी निवासी हरीश चंद्र पंत द्वारा की गई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त हरीश चंद्र पंत ने बताया कि वह पहले उसने अमित के परिवार के साथ होटल व्यवसाय किया था। व्यवसाय के दौरान दोनों में आपसी मनमुटाव और रंजिश हो गई थी। एक दिन हरीश ने अपनी पत्नी के मोबाइल में अमित के व्हाट्सएप मैसेज देखे थे। उसने अपनी पत्नी को भी समझाया और उसी दिन उसने अमित की हत्या करने की ठान ली। जिसके बाद वह दो-तीन बार अमित को मारने के इरादे से उसके होटल के पास मास्क पहनकर गया लेकिन वहां पर कई लोग होने के कारण वह इस घटना को अंजाम नहीं दे पाया। उसके पास एक ही गोली थी। इसके पश्चात उसने फिर से अमित की रेकी की।
हरीश ने बताया कि घटना के दिन उसने शराब पी और अपनी बाइक को कैनाल रोड पर खड़ी कर अमित की गली में चला गया। जैसे ही अमित वहां आया उसने मौका देखकर अमित को गोली मारी और भाग गया। इसके बाद वह दूसरे दिन मृतक के घर पर गया और शव आने से पहले श्मशान घाट भी चला गया ताकि उस पर कोई शक न करें। उसने बताया कि वह घर से स्वेटर पहनकर निकला था और कैनाल रोड पर जाकर जैकेट, टोपी और मास्क पहन लिया था। अमित की हत्या करने के बाद उसने जेककेट को नहर में फेंक दिया और फिर से स्वेटर पहनकर घर चला गया।
मामले में अमित के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस जांच में कोई भी बात निकल कर सामने नहीं आई थी। पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी भी तलाश डाले। इसके बाद पुलिस ने अमित की बैकग्राउंड तलाशनी शुरु की। अमित और उसके करीबियों के मोबाइल नंबर टेक्निकल टीम द्वारा सर्विलेंस में लगाए गए तब जाकर पुलिस को एक लीड मिली जिसके बाद पुलिस ने अमित हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)