अजेय ने दिया मंत्र,बूथ जीता तो चुनाव जीता

(विकास गर्ग)

देहरादून । मिशन 2022 के चुनाव की रणनीति में जुटी भाजपा संगठन ने कमर कस ली है। भाजपा प्रदेश महामंन्त्री (संगठन) श्री अजेय ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीता तो चुनाव जीता के मूल मन्त्र को आत्मसात करने को कहा।
उन्होंने रविवार को प्रदेश भर के 2371 शक्ति केन्द्रो के 11235 बुथो में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित कार्यशालाओं की वर्चुअल समीक्षा बैठक ली।
श्री अजेय जी 3 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित शक्ति केंद्रों की कई बैठकों में पहुचकर या वर्चुअल माध्यम से लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं।


रविवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित वैठक में श्री अजेय ने सभी जिलों की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि भाजपा के वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों के साथ पन्ना प्रमुखों के गठन तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ से लाभान्वित होने वाले लोगो का प्रमुख भी बनाने की योजना बननी जरुरी है।
उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं से शक्ति केन्द्रो व बूथ समितियों के मध्य संवाद से उनकी सक्रियता में तेजी आएगी जो संग़ठन के लिये बूथ से लेकर प्रदेश व केंद्र के बीच मे सेतु का कार्य करेगी।


उन्होंने कहा कि भाजपा संग़ठन के वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने से केंद्र से बूथ तक कार्यक्रमों की सफलता के लिए सहायक सिद्ध होंगे ।इससे बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं में सक्रियता बढ़ेगी।
उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात बूथ स्तर पर भी सुनी जाए को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख नियुक्त करने को कहा है।


उन्होंने कार्यकताओ से आम जन से संवाद स्थापित कर केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को घर घर पहुचाने को प्रत्येक बूथ पर लाभार्थी प्रमुख सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

बैठक में श्री अजेय ने शक्तिकेन्द्रों की कार्यशालाओ को निश्चित समय पर करने के लिए कहा पूरे प्रदेश भर में कल 9 फरवरी तक कुल 1762 शक्तिकेन्द्रों के 8043 बूथों की कार्यशालाएं सम्पन्न हो चुकी हैं श्री अजेय ने शेष शक्तिकेन्द्रों की कार्यशालाओं को जिलाध्यक्षों को स्वयं मोनिटरिंग कर शीघ्र कराने को कहा है।

शक्तिकेन्द्रों की बैठकों में प्रत्येक बूथ पर आयोजित होने वाले 10 कार्यक्रमों के 10 प्रमुख इस प्रकार से बनाने के लिए कहा गया है -:
1) भाजपा स्थापना दिवस
2) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
3) पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती 4) सुशासन दिवस के रूप में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती, 5) समरसता दिवस के रूप में डॉ भीमराव अंबेडकर का निर्वाण दिवस 6) उत्तराखंड का हरेला पर्व
7) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 8) प्रधानमंत्री की मन की बात
9) केंद्र व राज्य सरकार की
योजनाओं के लाभार्थी प्रमुख
10) बूथों के पन्ना प्रमुख

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *