(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया उत्तराखण्ड जनपद उधम सिंह नगर मु0अ0सं0- 203/2018, धारा 420/406 भा0द0वि0, थाना बाजपुर का 2500 का ईनामी तथा पीलीभीत, उत्तर प्रदेश का शातिर अपराधी विगत 3 वर्षो से फरार चल रहा था, को उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 ने देर रात्रि घेराबंदी कर पीलीभीत उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार ।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक के निर्देशो पर ईनामी बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एस0टी0एफ0 की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इनामी बदमाशों की तलाश में सक्रिय है।
उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई किं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का बदमाश तथा जनपद उधम सिंह नगर के 2500/-रूपये का शातिर ईनामी अपराधी मुकेश पुत्र मेघनाथ, निवासी गजरौला, थाना गजरौला, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश किसी गम्भीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में उत्तराखण्ड के कुमॉऊ में वारदात कर सकता है। इस पर एस0टी0एफ0 की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एम0पी0सिंह, एस0टी0एफ0 कुमॉऊ युनिट पन्तनगर के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 व बाजपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। सूचना पर तत्काल एक टीम पीलीभीत भेजी गयी गई।
उपरोक्त शातिर अपराधी के सम्बन्ध में जानकारी मिली थी कि वर्ष 2018 में मई माह में अभियुक्त मुकेश पुत्र मेघनाथ, निवासी गजरौला, थाना गजरौला, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश व उसके एक साथी ने श्री जागन सिंह पुत्र रामलाल, निवासी सुभाष नगर, वार्ड नं0 8, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर के गैव ग्राम्य विकास क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड में दैनिक जमा योजना का 126000/00 रूपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गये थे। जिसमें से एक अभियुक्त धटना के कुछ दिनों पश्चात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।
अभियुक्त मुकेश उत्तर प्रदेश भाग गया था। इसके उपरान्त अभियुक्त करीब 3 वर्षो तक फरार रहा। जिस दौरान वह नेपाल, पीलीभीत व बरेली में रहकर अन्य आपराधिक क्रियाकलापों को अंजाम दे रहा था व हाल में ही पीलीभीत से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तराखण्ड में आने की फिराक में था। जहॉ रात्रि में गजरौला पीलीभीत से एस0टी0एफ0 व बाजपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से उसे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.मुकेश पुत्र मेघनाथ, निवासी गजरौला, थाना गजरौला, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
गिरफ्तारी टीम
एस0टी0एफ0, कुमाँयू युनिट, पन्तनगर टीम
1.उप निरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
2.का0 महेन्द्र गिरी
3.का0 किशोर कुमार
4.का0 सुरेन्द्र सिंह कनवाल
बाजपुर पुलिस टीम
1.उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र
2.का0 जगदीश बोरा
3.का0 राकेश भट्ट
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)