कोरोना टीकाकरण: टीका लगाने में जनपद बागेश्वर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा,

बागेश्वर । दूसरे चरण में अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों/कर्मचारियों को सबसे तेज टीका लगाने में जनपद बागेश्वर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। जिले में चार दिनों के भीतर ही 70 प्रतिशत अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका लगाया गया है। वृहस्पतिवार को भी पांच केंद्रों में कुल 330 कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ। आठ फरवरी से दूसरे चरण का टीकाकरण शुरू हुआ।

लक्ष्य के सापेक्ष 70 प्रतिशत कर्मचारियों को टीका लग चुका है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0 जोशी ने बताया कि जिले में 1682 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का डेटा तैयार किया गया था। जिसमें चार दिनों में ही 1171 को टीका लगा दिया गया है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कम दिनों में सर्वाधिक टीका लगाने में जनपद बागेश्वर प्रदेश में पहले पयदान पर पहुंच गया है।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने द्वितीय चरण के टीकाकरण में प्रदेश में जनपद के पहले पायदान पर आने के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की गर्इ, इसके साथ ही उन्होने कहा कि जिस तरह से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ अग्रिम पंक्ति में रहकर कार्य किया ठीक उसी प्रकार अपने कर्तव्यों को निवर्हन करते हुए जनपद को कोरोना मुक्त करने के लिए बढ-चढ कर टीकाकरण में भागीदारी की है, इसके लिए उन्होने सभी को बधार्इ दी और आगे भी इसी दृढ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करने की अपील भी की।

उन्होने कहा कि टीका को लेकर किसी तरह का भय व संशय बेकार है। टीकाकरण को लेकर लोग एक-दूसरे को जागरूक करने का प्रयास करें, ताकि समय आने पर अधिक से अधिक लोगो को टीकाकृत किया जा सके।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *