ए0टी0एम0 कार्ड था ब्लॉक,बैंक अधिकारी बताकर निकाले इतने हजार

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया
1–  जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनके बैंक का ए0टी0एम0 कार्ड कुछ समय से ब्लॉक था, उन्हे एक अंजान व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को बैंक का अधिकारी बताते हुये उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने हेतु एटीएम कार्ड नम्बर मांगा । शिकायतकर्ता द्वारा एटीएम कार्ड नम्बर बताने पर एटीएम एक्टिवेट करने हेतु भेजे गये छः नम्बर के OTP को शेयर करने हेतु कहा गया। OTP शेयर करने पर उनके खाते से 9991/- रुपये निकासी हो गयी, शिकायतकर्ता द्वारा कुल 04 बार OTP शेयर किया गया, जिस कारण उनके खाते से रुपये 22000/- की धनराशि साईबर अपराधियो द्वारा निकाल ली गयी है ।

उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक राजेश ध्यानी के द्वारा कार्यवाही करते हुये तत्काल सम्बन्धित बैंकों को मेल प्रेषित कर खातें फ्रीज कराये गये है । प्रार्थना पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून को प्रेषित किया गया है । 


2- राजपुर रोड, देहरादून निवासी महिला के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके नाम से फेक फेसबुक आई0डी0 बनाकर उनके रिश्तेदारों  व दोस्तों से मैसेज कर मदद के नाम पर रुपये मांगे जा रहे है तथा उनके किसी मित्र के द्वारा मदद के नाम पर उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताये गये खाते में 10,000/- रुपये जमा कराये जा चुके है । इसी प्रकार फेसबुक पर अन्य जानकार लोगों भी मदद के नाम पर धनराशि की मांग की जा रही है।  प्रकरण पर साईबर थाने से उप निरीक्षक निर्मल भट्ट के द्वारा तत्काल सम्बन्धित यूपीआई व बैंकों को मेल प्रेषित कर खातें फ्रीज कराये गये है तथा फर्जी फेसबुक आई0डी0 को बन्द कराने हेतु पत्राचार किया गया है । प्रार्थना पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून को प्रेषित किया गया है ।


3- मियांवाला, हर्रावाला, जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत अंकित की गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कॉल कर स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए उनसे उनके क्रेडिट कार्ड का विवरण प्राप्त कर रू0 24,615/- रुपये की ऑनलाईन निकासी करने विषयक शिकायत की ।

प्रार्थना पत्र की जांच उपनिरीक्षक राजेश ध्यानी द्वारा की गई, तत्काल शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गए विवरण के अनुसार सम्बंधित सेवा प्रदाता Mobikik & Housing.com से पत्राचार कर विवरण प्राप्त किया गया, तो Housing.com द्वारा उनके खाते में स्थानान्तरित धनराशि रू0 17,675/-को वापस आवेदक के खाते में रिफण्ड करवाये गये है Mobikik में स्थानान्तरित धनराशि का संदिग्ध द्वारा प्रयोग किया जा चुका है। संदिग्ध व्यक्ति /लाभार्थी के खाता धारक के समस्त विवरण प्राप्त कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा गया ।
साईबर सुरक्षा टिप

कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिग डिटेल्स फोन व वाट्सअप कॉल पर किसी से भी साझा न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।

कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

फेसबुक, मेट्रीमोनियल साईट्स, डेटिंग एप्प व अन्य सोशल साईट्स में किसी भी अज्ञात व्यक्ति/महिला से मित्रता न करें न ही उसके बहकावें मे आये । 

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *