श्रद्धा पूर्वक मनाया गया साका ननकाना साहिब शताब्दी समागम
(सेवा सिंह मठारू)
देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में साका ननकाना साहिब, शताब्दी समागम कथा – कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया l
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में प्रात: नितनेम के पश्चात भाई सतवन्त सिंह जी ने शब्द ” सुरे सेई आगे आखियह , दरगह पावह साची मानो ” भाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द “हमरी जात पात गुर सतगुर, हम बेचियो सिर गुर के ” एवं भाई मनजीत सिंह जी देहरादून वालों ने शब्द ” जिओ पिंड़ सब तिस का सभसै देइ आधार “का गायन कर संगत को निहाल किया ।
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने साका ननकाना साहिब की जानकारी देते हुए कहा कि महंत नरेन दास ने गुरु घरों को अपनी ऐश परस्ती के लिये इस्तेमाल किया, गुरु मर्यादा को छोड़ कर ब्राह्मणी रीति रिवाजो के अनुसार मूर्तियों कि स्थापना कर के पूजा करवानी शुरू कर दी, महंत एवं उसके गुंडों ने संगत के साथ दुर्व्यवहार तथा गंदी हरकतें करनी शुरू कर दी, आखिर में भाई लक्ष्मण सिंह धारोवाल, स. टहिल सिंह, आदि गुरुसिखों के पाठ करते हुए जत्थे पर गोलियां चलाईयां, कइयों को तेल डाल कर जलाया गया, भाई लक्ष्मण सिंह को पेड़ के साथ बाँध कर आग लगा कर शहीद किया गया, शहीदों के कारण गुरद्वारे आज़ाद हो गये और सरदार करतार सिंह झब्बर ने संगत के सहयोग से कब्जा कर लिया । एवंम आज के दिन ही गुरुद्वारा गंग सर जैतो के मोर्चे में 20 सिंघों ने शहादत प्राप्त की ।
. मंच का संचालन महासचिव गुलज़ार सिंह एवं सेवा सिंह मठारू ने किया। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका । इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह अरविंदर सिंह, रजिंदर सिंह राजा, डी एस कलेर, हरदेव सिंह , गुरप्रीत सिंह जोली , विजय पाल सिंह आदि उपस्थित थे ।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)