उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 2991 नए संक्रमित लोग सामने आए

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून । उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 2991 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं आज 53 मरीजों ने दम तोड़ा है। राज्य में आज 4854 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 266182 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 43520 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 321337 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, आज सामने आए 2991 नए मामलों में अल्मोड़ा में 149, बागेश्वर में 68, चमोली में 175, चंपावत में 28, देहरादून में 414, हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370, पौड़ी में 194, पिथौरागढ़ में 122, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 196, ऊधमसिंह नगर में 815 और उत्तरकाशी में 79 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 321337 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 4854 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 266182 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं।

राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 43520 हो गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 53 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6113 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 11905 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 82.84 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *