“मिशन हौसला” : 55 वर्षीय करोना पीड़ित की मृत्यु पर, पुलिस द्वारा स्वयं किट पहनकर किया अंतिम संस्कार
(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा जारी अभियान “मिशन हौसला” के अंतर्गत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन पर अकेले निवासरत बुजुर्ग एवं कोरोना पिडित व्यक्तियों की सहायता के संबंध में जनपद पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भी समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
आज दिनांक 29 मई 2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून को बार एसोसिएशन देहरादून अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा एक पत्र प्रेषित किया गया कि विगत कई वर्षों से मृतक रमेश चंद पुत्र मोहन कचहरी परिसर मैं साफ सफाई का कार्य करता था तथा कचहरी परिसर में ही सोता था जिसकी कई दिनों से तबीयत खराब थी जिसे के उपचार हेतु कोरोनेशन अस्पताल मैंभर्ती कराया था जो बाद उपचार वापस आ गया था।
जिसकी आज दिनांक 29/05/21 को कोरोना के कारण मौत हो चुकी है जिसकी आर्थिक स्थिति सही नही है और उसका पुत्र आशीष भी कूड़ा बीनने का काम करता है इसलिए मृतक रमेश का अंतिम संस्कार अपने स्तर से करने की कृपा करें और मृतक के पुत्र आशीष द्वारा अकेला एवं आर्थिक स्थिति सही ना होने पर पिता के अंतिम संस्कार हेतु पुलिस से मदद मांगी गई भी जिस पर चौकी प्रभारी धारा उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा कॉन्स्टेबल विनोद बजकोटी व कॉन्स्टेबल राजमोहन के द्वारा कचहरी परिसर पहुँचकर पीपीई किट पहनकर मृतक के पुत्र आशीष के साथ मृतक की बॉडी कचहरी परिसर चेंबर से निकलवा कर अपने खर्चे पर एंबुलेंस के द्वारा अंतिम संस्कार हेतु रायपुर ले जाया गया जहां मृतक का कोविड नियमों के अनुसार सम्मान अंतिम संस्कार किया गया जिस पर बार एसोसिएशन एवं स्थानीय जनता द्वारा पुलिस के मिशन हौसले की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं कोतवाली पुलिस का धन्यवाद किया गया।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)