तीन लोगों को चाकू मारने वाले ने खुद को मारा ब्‍लेड, मचा हड़कंप

पानीपत। चाकू से हमलाकर तीन लोगों को घायल करने के आरोपित युवक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए सेक्टर 13-17 थाने के गेट पर अपने हाथों में ब्लेड से कई वार किए। कथित रूप से ब्लेड निगल लिया। इससे हड़कंप मच गया। सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने घायल युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक ने ब्लेड नहीं निगला है। उसने जीभ पर ब्लेड पर थोड़ा कट मारा है।

 गढ़सरनाई गांव के संदीप, भाई व उसके जीजा पर गांव के सचिन ने चाकू से हमला किया था। धर्मेंद्र, जितेंद्र और लखन ने भी उनके साथ मारपीट की। इस मामले में जांच में शामिल होने के लिए बुधवार को सरपंच भीम सिंह उक्त आरोपितों को लेकर सेक्टर 13-17 थाने पहुंचे। दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे। दोनों पक्षों को गेट के बाहर खड़ा किया गया था। इसी दौरान आरोपित सचिन ने ब्लेड से हाथ पर हमला कर लिया और ब्लेड निगलने की बात कही।

सिपाही प्रवीन ने इसकी सूचना थाने में दी। सरपंच भीम सिंह घायल सचिन को सामान्य अस्पताल में दाखिल किया। वहां से डॉक्टर ने पट्टी की और सचिन को घर भेज दिया गया। कार्यकारी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि सचिन पर पहले भी मारपीट का मामला दर्ज है। कई महीने पहले वह जमानत पर जेल से छूटकर आया था। चाकू मारने के मामले में कार्रवाई से बचने के लिए सचिन ने खुद को ब्लेड से जख्मी किया है। उसके खिलाफ आत्म हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। स्वस्थ होने पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 जीजा और सालों को चाकू से गोद डाला थापलहेड़ी गांव के संदीप ने 19 जून को सेक्टर 13-17 थाने में शिकायत दी कि 18 जून को उसका जीजा शिमलाना मौलाना निवासी विनोद चाचा नरेश का पता लेने घर आया था। उसकी घर के बाहर खड़ी बाइक की किसी ने तेल की पाइप काट दी। भाई अजय ने पाइप कटी देखी तो उसे बताया। उसने बाहर खड़े पड़ोसी सचिन और उसके पिता प्रकाश से पाइप काटने के बारे में पूछा। इससे तैश में आकर सचिन ने जीजा विनोद पर चाकू से हमला कर दिया। उसने छुड़वाने का प्रयास किया तो जितेंद्र, धर्मेंद्र और लखन ने पकड़ा लिया। सचिन ने उस पर भी चाकू से हमला किया। भाई अजय को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया।  

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *