अनाधिकृत रूप से 89 सवारियों को बस में भरकर परिवहन कर अनलॉक2.0 के दौरान प्रख्यार्पित आदेश व अधिरोपित प्रतिबंधों की अवहेलना करने पर वाहन स्वामी एवं चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत, बस सीज
(विकास गर्ग)
रायवाला । कोरोनावायरस से सुरक्षा के दृष्टिगत उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवस्था बनाते हुए अनलॉक2.0 में नियमो का पालन करने, शांति व्यवस्था बनाएं रखने एवं जनपद सीमा सप्त ऋषि बैरियर/थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में आज दिनांक 03-07-2020 को दौराने चैकिंग एक बस संख्या *UP15ET2139* को चैक किया गया तो देखा कि बस के अंदर खचाखच यात्री भरे हैं सामाजिक दूरी के नियमों पालन नहीं किया गया तथा कुछ यात्रियों के द्वारा मास्क का प्रयोग भी नहीं किया गया है चालक से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ बस चालक इन यात्रियों को देहरादून से बिहार राज्य के जनपद अरहरिया छोड़ने के लिए जा रहा था कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चालक से देहरादून से बिहार राज्य यात्रियों को छोड़ने के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति के बारे में पूछा गया तो ज्ञात हुआ कि चालक के पास कुल 28 व्यक्तियों की अनुमति है जबकि बस में कुल 89 सवारी भरी है वाहन के रजिस्ट्रेशन को चेक किया तो वाहन में सवारियों को मिलाकर चालक सहित बैठने की क्षमता 42 सीट की है।
इस प्रकार से बस में सवारियों के क्षमता से अधिक/खचाखच भरे होने तथा कुछ सवारी के द्वारा मास्क का प्रयोग भी ना किए जाने से कोरोना संक्रमण फैलने की पूर्ण आशंका है तथा चालक के द्वारा अनलॉक के दौरान प्रख्यार्पित आदेश व अधिरोपित प्रतिबंधों की भी अवहेलना की गई है| वाहन चालक समीर पुत्र भूरे निवासी ग्राम बांद्रा थाना किठौर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश एवं वाहन स्वामी शबनूर चौधरी पुत्र मोहम्मद असलम निवासी शास्त्री नगर मेरठ उत्तर प्रदेश के विरुद्ध धारा-188,269 आईपीसी एवम धारा-2/3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर, बस को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया| अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही