ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अपह्वत नाबालिक लड़की को रामनगर हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को किया गया गिरफ्तार
(विकास गर्ग)
ऋषिकेश। दिनांक 22-10-2020 को वादी दिनेश प्रसाद उनियाल निवासी सुमन विहार ऋषिकेश देहरादून के द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर दी गई कि कि मेरी नाबालिक पुत्री पूजा(काल्पनिक नाम) उम्र-17 वर्ष कल दिनांक 21/06/2021 को घर से यह कहकर गई थी कि मैं राम मंदिर के समीप अपने कक्षा अध्यापक के यहां अंक तालिका जमा करने जा रही हूं और वह अंकतालिका जमा करने के बाद 12 बजे से गुमशुदा है जिसका कुछ पता नहीं चल पाया गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपया करे।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर घटना की गंभीरता एवं किसी अप्रिय घटना की संभावना के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली हाजा पर गुमशुदगी दर्ज कर एक टीम का गठन कर उचित दिशा-निर्देश देकर नाबालिक की तलाश हेतु आदेशित किया गया| गठित टीम के द्वारा नाबालिक की तलाश हेतु
1-घटनास्थल की ओर से आने जाने वाले मार्गो पर दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर लगे लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया
2- एक टीम के द्वारा तत्काल रवाना होकर हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून क्षेत्र में लड़की की तलाश की गई
3- तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के सभी थाना-चौकियों में तथा अन्य जनपदों को गुमशुदगी संबंधित संदेश प्रसारित किया गया
4-पंपलेट के माध्यम से गुमशुदगी संबंधित प्रचार प्रसार किया गया
5- सर्विलांस के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई
उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीम को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उक्त नाबालिक लड़की को राकेश भंडारी पुत्र श्री गजेंद्र सिंह भंडारी निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा अपहरण कर ले जाना ज्ञात हुआ जिसके पश्चात कोतवाली हाजा पर दर्ज गुमशुदगी को मु0अ0सं0-282/2021 धारा-363 आईपीसी में तरमीम कर नाबालिक लड़की की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
मुखबिर की सूचना/ सर्विलांस के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 27/06/2021 को अभियुक्त राकेश भंडारी पुत्र श्री गजेंद्र सिंह भंडारी निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश को माल धन रोड रामनगर हल्द्वानी जिला नैनीताल से गिरफ्तार किया गया तथा अपह्वत नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद किया गया| बरामद लड़की के बयानों के आधार पर अभियुक्त के द्वारा दुष्कर्म किए जाने पर अभियोग में धारा-376 आईपीसी एवं धारा-5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई| अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है|
नाम-पता अभियुक्त–
राकेश भंडारी पुत्र गजेंद्र सिंह भंडारी निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून उम्र 21 वर्ष
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)