वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग : अपर उपजिलाधिकारी

(इमरान देशभक्त)

रूड़की।अपर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने कहा है कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है,यदि हमने वृक्षों को काटना बंद नहीं किया तो हमें भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।एसडीएम चौक पर वृक्षारोपण का शुभारंभ करते हुए पूरण सिंह राणा ने कहा कि वृक्षों को अपने बच्चों की तरह पालन व सुरक्षा करनी चाहिए,क्योंकि हमारे जीवन में स्वच्छ ऑक्सीजन और हवा इन्हीं के द्वारा हमें मिलती है।उन्होंने कहा कोरोना काल में हमें यह पता लग गया कि हमने वृक्षों का असीमित कटान करके कितना बड़ा नुकसान किया है।


उन्होंने अपील की कि रुड़की की सामाजिक संस्थाओं तथा नगर निगम जैसे सरकारी विभागों द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि पीपल,नीम,बरगद,अर्जुन,अशोक आदि ऐसे पेड़ हैं,जो हमारे जीवन के लिए लाभकारी हैं,इसलिए अधिक से अधिक संख्या में हमें अपने पार्कों,सड़क के किनारों,रास्तों तथा घरों के बाहर लगाना चाहिए।वन संरक्षण संस्था के संयोजक व विकलांग शिक्षक अशोक पाल सिंह के प्रयासों की एसडीएम ने सराहना की।उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य में हौसला हो और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई काम भी असंभव नहीं है।

अशोक पाल सिंह ने विकलांग होने के बावजूद नशा विरोधी अभियान,प्रौढ़ शिक्षा अभियान तथा वन संरक्षण के क्षेत्र में काफी योगदान दिया है।इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य तथा अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि नगर की सभी संस्थाओं को सामूहिक रूप से ऐसे स्थानों को चिन्हित करना चाहिए,जहां पर वृक्ष समाप्त हो चुके हैं।

उन्होंने समर्पण संस्था के सदस्यों को बधाई बधाई देते हुए कहा कि समर्पण ने नगर में सर्वाधिक वृक्षारोपण करके एक मिसाल कायम की है,जिससे अन्य संस्थाओं को भी सबक लेना चाहिए।इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप,वन संरक्षण संस्था के अशोक पाल सिंह,पार्षद मोहसिन अली,सैयद नफीस,कविता रावत,आरती माला,चंद्रभान स्नेही,अनस खान,सलमान फरीदी,अनीस अहमद आदि ने ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।संस्था के संयोजक अशोक पाल सिंह ने बताया की उनकी ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय तथा अन्य स्थानों पर लगभग दो हजार पौधारोपण करने का उनका लक्ष्य है।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *