कोतवाली पुलिस ने जानी अकेले निवासरत सीनियर सिटीजन की कुशलता

अकेले निवासरत सीनियर सिटीजन की कुशलता/ समस्या निस्तारण /सुरक्षा के दृष्टिगत, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेश पर सीनियर सिटीजन के घर घर जाकर कुशलता जानकर पूछी गई समस्या

(विकास गर्ग)

देहरादून । सीनियर सिटीजन की समस्याओं के अनावरण व सुरक्षा के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित कर एक अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक शहर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहरादून द्वारा प्रत्येक चौकी प्रभारी, बीट अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को अकेले निवास करने वाले सीनियर सिटीजन की सूची देकर अपने-अपने क्षेत्र में निवासरत सीनियर सिटीजन से मिलकर निम्नलिखित बातों का अनुपालन करने हेतु कहा गया है।

1-अपने-अपने बीट क्षेत्र में अकेले निवासरत सीनियर सिटीजन की सूची बनाकर प्रत्येक माह में तीन दिवस 10, 20,व 30 तारीख को उनकी कुशलता की जानकारी कर उनकी प्रत्येक समस्याओं के विषय में जानकारी कर उसका निस्तारण करना।

2-ऐसे सीनियर सिटीजन जो अकेले निवासरत हो उनकी सूची बनाकर उनके प्रत्येक दशा में संपर्क बनाये रखना।

3-किसी जटिल समस्या के विषय में जानकारी होने पर तत्काल कोतवाली प्रभारी एवं दैनिक अधिकारी को सूचित करना।

4- सप्ताह में एक बार प्रत्येक दशा में फोन के माध्यम से भी सीनियर सिटीजन की कुशलता व परेशानी के विषय में जानकारी करना।

उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में शहर कोतवाली देहरादून एवं चौकी में नियुक्त उपनिरीक्षक गणों के द्वारा अपने हमराह कर्मचारी गणों के साथ अकेले रहने वाले कुल 45 सीनियर सिटीजन को चिन्हित करते हुए आज 21 सीनियर सिटीजन के घर घर जाकर कुशलता एवं उनकी परेशानी के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। सभी को प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी एवं बीट आरक्षी गणों के मोबाइल नंबर दिए गए।

उक्त अभियान अब प्रत्येक माह की 10, 20 एवं 30 तारीख को चलाया जाएगा जिसमें अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजनो की कुशलता के साथ-साथ उनके द्वारा बताई जाने वाली परेशानियों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। एवं उनके द्वारा दिए जाने वाले सुझावों पर भी अमल किया जाएगा।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *