एक ही परिवार के 19 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धारण किया हिन्दू धर्म, हवन पूजन के साथ शुद्धिकरण कर पहनाया गया जनेऊ
(विनय गर्ग)
कांधला। उत्तरप्रदेश के जिला शामली के कस्बा कांधला में एक ही परिवार के 19 सदस्यों के द्वारा वैदिक मंतोच्चारण के साथ हिन्दू धर्म स्वीकार किया। इस दौरान हवन पूजन कर उनका शुद्धिकरण कर उनको जनेऊ धारण कराया गया।
नगर के मौहल्ला रायजादगान के मजरा डंगडूगरा में मरहूम उमर का परिवार काफी समय से निवास करता है। उमर के पुत्र पिछले काफी समय से हिन्दू मान्यताओं के अनुसार अपना जीवन यापन कर रहे थे तथा उमर के पुत्र राशिद के द्वारा कई बार वार्ड सभासद दीपक सैनी के सामने कई बार हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर की जा चुकी थी। जिसके बाद वार्ड सभासद ने उन्हें मामले को लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसडीएम कोर्ट कैराना में अपने बयान दर्ज कराने के लिए कहा था।
सोमवार को नगर के श्री सिद्धपीठ मनकामेश्वर सूरजकुण्ड मंदिर के प्रांगण में राशिद अपने परिवार के 19 सदस्यों के साथ पहुंचा तथा हिन्दू धर्म स्वीकार करने की बात कही। जिस पर यशबीर महाराज के द्वारा मंदिर प्रांगण में हवन पूजन कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद सभी को जनेऊ धारण कराकर हिन्दू धर्म में प्रवेश कराया। मरहूम उमर की पत्नी इमराना ने अपने परिवार के साथ हिन्दू धर्म स्वीकार किया। जिसके साथ राशिद व उसकी पत्नी मंजो बानों, उनके बच्चे कनक, बिलन, कार्तिक व कार्तिका, व आदिल उसकी पत्नी शमीमा, उसके बच्चे आलिया व इंतजार, दीपक व उसकी पत्नी सजना तथा एक लडकी अक्शा के साथ रोहित व मोहित पुत्रगण पोल्ला ने हिन्दू धर्म को स्वीकार किया।
मामले को लेकर वार्ड सभासद दीपक सैनी ने बताया कि पिछले काफी समय से राशिद अपने परिवार के साथ हिन्दू धर्म को स्वीकार करने की इच्छा प्रकट कर रहा था। जिसके लिए उसके द्वारा उनको कैराना कोर्ट में जाने के लिए कहा था। जिसके बाद उक्त लोग जिलाधिकारी व एडीएम शामली से जाकर मिले थे। जिसके बाद आज नगर के सूरज कुण्ड मंदिर में 19 लोगों के द्वारा हिन्दू धर्म को स्वीकार किया गया। इस दौरान रिक्की रावत व राजीव कश्यप का सहयोग रहा।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)