मलवे में दबने से  एक व्यक्ति की मृत्यु, दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप घायल,दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाॅच के आदेश   

(विकास गर्ग)

चमोली।  तहसील थराली के अन्तर्गत 15 जून को सुबह 10ः40 बजे बिजौरीगाड में सड़क चैडीकरण कार्य चल रहा था। जिस कारण जाम लगा हुआ था। इस दौरान कुछ व्यक्ति सड़क किनारे बैठे थे। अचानक ऊपर से पहाड का मलवा गिरने के कारण दो व्यक्ति मलवे की चपेट मेें आ गए थे। मलवे में दबने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुआ था।

जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया के आदेशों के अनुपालन में इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाॅच उप जिला मजिस्ट्रेट थराली द्वारा की जा रही है। जाॅच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट थराली किशन सिंह नेगी ने बताया कि इस दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में 7 दिनों के भीतर सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से जानकारी उनके कार्यालय/न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है। 
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है इंक्वायरी का नंबर नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *