जिला उद्योग केंद्र द्वारा हस्तशिल्प विकास परिषद के अंतर्गत कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

(इमरान देशभक्त)

रुड़की।जिला उद्योग केंद्र द्वारा हस्तशिल्प विकास परिषद के अंतर्गत कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ नई कचहरी रोड स्थित निर्मित भवन में किया गया।एकीकृत हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा आवंटित इस कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का संचालन कार्यकारी निदेशक हस्तशिल्प हथकरघा विकास परिषद देहरादून के द्वारा हरिद्वार जनपद के रुड़की में जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से किया जाएगा।इस कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण का कार्य सचिन गुप्ता द्वारा किया जाएगा,जिसमें सरकार का लक्ष्य युवाओं को मिट्टी से बने उत्पादों के माध्यम से लोगों को उन्नत तकनीक के माध्यम से स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के प्रयासों में सहयोग करना है।

जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार की महाप्रबंधक श्रीमती पल्लवी गुप्ता के निर्देशन में उद्योग प्रतिनिधि के रूप में केतन भारद्वाज के संचालन में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर गौरव गोयल,विधायक देशराज कर्नवाल तथा प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया।अपने संबोधन में अतिथिगणों ने कहा कि यह योजना जिला उद्योग के माध्यम से प्रजापति समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है,जिसमें इस समाज के लोग अपनी कला का इस्तेमाल मिट्टी के सुंदर बर्तनों के निर्माण में कर सकेंगे,जो मानव जीवन के लिए लाभकारी तो है ही प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा।अतिथिगणों द्वारा शुरू किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रजापति के समाज के लोगों को बधाई दी गई।

माटी कला बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति व पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि इस कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र से बने उत्पादों को बेचने का बाजार उपलब्ध कराने में सहयोग करने के लिए औद्योगिक संगठन का सहयोग सराहनीय है।उन्होंने औद्योगिक संगठन रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का इस कार्य में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी गुप्ता,सचिव अजय कुमार गर्ग, केशव कोहली,विवेक कांबोज, प्रकाश पप्लेटी आदि बड़ी संख्या में हस्तशिल्प से जुड़े लोग मौजूद रहे।महाप्रबंधक श्रीमती पल्लवी गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *