सुशांत सुसाइड केस : निर्देशक संजय लीला भंसाली से पूछे गए दर्जनों सवाल 

मुम्बई। मुम्बई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ चार फिल्मों में काम करने वाले थे लेकिन उनके उपलब्ध ना हो पाने की वजह से भंसाली को फिल्म में दूसरे अभिनेताओं को लेना पड़ा। सूत्रो के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबित पुलिस ने भंसाली से 3 घंटे तक पूछताछ की इस दौरान पुलिस ने 30 से 35 सवाल किए। 

इन सभी का जवाब देते हुए संजय लीली भंसाली ने कहा कि मैं सुशांत सिंह राजपूत से 2012 में सरस्वती चंद्रा सीरीयल की कास्टिंग के टाइम मिला था। मैंने उन्हें इस सीरियल में कास्ट नहीं किया था लेकिन में उनकी स्किल से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ था। जब मैंने रामलीला फिल्म बनाने की प्लानिंग की तो मैंने उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया।

संजय ने बताया कि मैं उनके साथ दो फिल्मों की फाइनल तैयारी कर चुका था। फिल्म रामलीला और बाजीराव मस्तानी में मैं उन्हें कास्ट किया था लेकिन उस समय वह यश राज की फिल्म पानी के लिए काम कर रहे थे। एक  निर्देशक के तौर पर मैं चाहता था कि वह पूरा ध्यान फिल्म पर लगाए। इस लिए जब वह मेरी फिल्म नहीं कर सके तो मैंने फिल्म में किसी और अभिनेता को कास्ट कर लिया।सुशांत सिंह राजपूत से फिर इस बारे में कभी बात नहीं हुए। भंसाली ने पुलिस को बताया कि मेरे संबध सुशांत से ज्यादा करीबी नहीं  थे मैं उन्हें एक अभिनेता के तौर पर ही जानता था। हमारे बीच वो रिश्ता नहीं था जिसमें वह मुझसे कभी कोई निजी बात शेयर करें। उनके डिप्रेशन में होने के बात मुझे नहीं पता थी। 

सुशांत राजपूत (34) ने उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। बांद्रा पुलिस मामले में पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के आधार पर मामले की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में सोमवार को पुलिस ने भंसाली से पूछताछ की। मामले की जांच कर रहे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि राजपूत तारीख उपलब्ध ना होने (खाली समय ना होने की) की वजह से भंसाली के साथ काम नहीं कर पाए। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजपूत क्यों भंसाली के साथ काम नहीं कर पाए। अन्य ‘प्रोडक्शन हाउस’ के साथ उनके अनुबंध की भी जांच की जा रही है।

 

अधिकारी ने कहा कि मामले से जुड़ी हर जरूरी जानकारियों की जांच की जा रही है। पुलिस अभी तक राजपूत के परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों सहित 34 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर अकाउंट से कथित तौर पर पोस्ट किए गए ट्वीट, जो उनकी आत्महत्या करने से ठीक पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, उनके संबंध में ट्विटर के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी इमारत में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी जांच के लिए ले लिए गए है। उनके घर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा था। पुलिस ने अभिनेता के शव से विसरा (आंत) को भी जांच के लिए भेजा था। कथित आत्महत्या में उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए कपड़े को भी जांच के लिए उपनगरीय कलीना स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में रासायनिक और फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया था। अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है इंक्वायरी का नंबर नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *