फर्जी दस्तावेज, 11 जिंदा कारतूस 32 बोर साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज, 11 जिंदा कारतूस 32 बोर साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

(विकास गर्ग)
ऋषिकेश। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के उपलक्ष में सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद में होटल/धर्मशाला, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग हेतु अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टीमें गठित कर होटलो/धर्मशालाओ में एवं क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया।

रविवार को धीरज कौशिक पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कौशिक निवासी मालवीय नगर निकट दुर्गा मंदिर गली नंबर 8 कौशिक भवन आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा सूचना दी गई की एक व्यक्ति जिसने अपना नाम सुरेश कुमार मिश्रा पुत्र कामेश्वर मिश्रा निवासी ललाट पुर खादर नोएडा उत्तर प्रदेश बताया और बताया कि वह महिंद्रा टेक के क्वालिटी एसोसिएट मैं कार्य करता है तथा महिंद्रा टेक की एक आईडी दिखाई और 1 माह के लिए कमरा किराए पर लिया है हमें इस व्यक्ति की हरकतें संदिग्ध लग रही है।

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा एक पुलिस टीम को तत्काल उपरोक्त पते पर पहुंच कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की जांच करने हेतु आदेशित किया गया| टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति के पहचान पत्रों/दस्तावेजों की जांच की गई तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति का असली नाम विवेक अग्निहोत्री पुत्र अनिल कुमार अग्निहोत्री निवासी 84 कटरा पाल सिंह थाना कोतवाली सदर इटावा उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष है तथा इसके पास से सुरेश कुमार मिश्रा नाम का महिंद्रा टेक कंपनी का एक फर्जी पहचान पत्र एवं सुरेश कुमार मिश्रा नाम का एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ एवं उक्त उक्त व्यक्ति के पास से 11 जिंदा कारतूस 32 बोर एवं एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ है।

उपरोक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हाजा पर धारा- 420 467 468 471 आईपीसी एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को निर्धारित समयावधि में माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा|

नाम पता अभियुक्त
विवेक अग्निहोत्री पुत्र नीर अग्निहोत्री निवासी 84 कटरा पाल सिंह थाना कोतवाली सदर इटावा उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष

बरामदगी विवरण
1- सुरेश कुमार मिश्रा नाम का महिंद्रा टेक कंपनी का एक फर्जी पहचान पत्र
2- सुरेश कुमार मिश्रा नाम का एक फर्जी आधार कार्ड
3- 11 जिंदा कारतूस 32 बोर
4- एक अदद नाजायज चाकू

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *