उत्तराखंड में आप के मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल कोठियाल
(विकास गर्ग)
देहरादून। उत्तराखंड में अपनी सियासी बुनियाद मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि यदि उनकी पार्टी उत्तराखंड में सत्ता में आती है तो कर्नल कोठियाल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे.
पिछले 20 वर्ष से उत्तराखंड में दो दलों की राजनीति चलती आ रही है जिसमें विकास की ओर भले ही एक ही ना दिखाई हो लेकिन मुख्यमंत्रियों की फौज तैयार करने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मात्र 13 जनपदों वाला एक राज्य जहां पिछले 20 वर्षों में केवल एक ही मुख्यमंत्री 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर पाया और 10 मुख्यमंत्री बदल दिए गए।
यही कारण है कि उत्तराखंड की जनता अब एक तीसरे विकल्प के तौर पर गंभीरता से चिंतन कर रही है सिर्फ फैसला यह करना है कि वह तीसरा विकल्प उत्तराखंड क्रांति दल होगा या फिर आम आदमी पार्टी? आम आदमी पार्टी की तो पिछले कुछ वर्षों में इस पार्टी ने उत्तराखंड में अपनी बुनियाद मजबूत करने की कोशिश की है हालांकि कोई मजबूत नाम अभी भी आम आदमी पार्टी के पास नहीं है।
उत्तराखंड में पार्टी की नींव मजबूत करने के लिए खुद मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उनके खास मनीष सिसोदिया लगातार उत्तराखंड को फोकस किए हुए हैं। कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली उनकी सरकार आने के बाद देने का वादा किया है।
अरविंद केजरीवाल की राजनीति की एक विशेषता है कि वह छोटे राज्यों पर खासतर से फोकस करते हैं और वहां की जनता को सीधे बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने की कोशिश करते हैं। दिल्ली में भी उन्होंने यही फार्मूला अपनाया था जिसका परिणाम सबके सामने है।
उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी क्या सब दिखाती है यह तो भविष्य में ही पता लगेगा लेकिन विधानसभा चुनाव की तैयारियों का ऐलान करते हुए वे सबसे पहले यह स्पष्ट करने में सामने आए हुए हैं कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज देहरादून में बुलाई गई एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट कर दिया कि कर्नल अजय कोठियाल उनकी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा है।
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी जिसकी तैयारियां बुनियादी स्तर पर चल रही है।
निश्चित तौर पर तीसरे विकल्प का लाभ आम आदमी पार्टी को मिल सकता है और यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से अपना पूरा ध्यान उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लगा रहे हैं।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)