दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने किया खेल गांव में बने कोविड केयर सेंटर का निरक्षण  

 (एम.इक़बाल) 

दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अक्षरधाम स्थित खेल गांव के स्पोर्ट्स सेंटर में बनाए गए 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बने कोविड केयर सेंटर के आईसीयू वार्ड का भी दौरा किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

मनीष सिसोदिया ने ने अधिकारियों से कोविंड सेंटर और आईसीयू वार्ड के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा मरीजों को भर्ती करने को लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी ली। 

कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए दिल्ली के नौ रेलवे स्टेशनों पर कुल 503 कोविड केयर कोच खड़े किए गए हैं। इनमें 8,048 मरीजों को रखा जा सकता है, लेकिन अब तक सिर्फ शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर ही मरीजों को रखा गया है। शकूरबस्ती स्थित कोविड केयर सेंटर में अब तक कुल 49 मरीज भर्ती किए गए हैं, जिसमें से 21 मरीजों को छुट्टी दे दी गई या फिर उन्हें जरूरत के अनुसार कोविड अस्पतालों में भेज दिया गया है। अब 28 मरीज यहां भर्ती हैं।

उत्तर व उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि आंनद विहार टर्मिनल, शकूरबस्ती, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली सफदरजंग, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्ली छावनी, बादली और तुगलकाबाद पर कोविड केयर कोच लगाए गए हैं। इन स्टेशनों पर कोच के रखरखाव की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गैर वातानुकूलित स्लीपर कोच को कोविड केयर कोच में बदला गया है। एक कोच में 16 मरीजों को रखा जा सकता है। मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है इंक्वायरी का नंबर नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *