एक्सक्लूसिव : देहरादून में अफगानिस्तानी परिवार, एक परिवार बादशाह का भी

एक्सक्लूसिव : देहरादून में अफगानिस्तानी परिवार, एक परिवार बादशाह का भी

(विकास गर्ग)

देहरादून। अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों द्वारा इंसानियत को तार-तार किया गया है। बेशर्म तालिबान ने अमेरिकी सेना के जाने के तुरंत बाद जिस तरह की क्रूर हरकतें की हैं, उसे दुनियाभर के लोगों ने देखा। ये दर्द भला उन लोगों से बेहतर कौन समझ सकता है, जिन्हें मजबूरी में अपना वतन छोड़ने पुर मजबूर होना पड़ा। इस दर्द को वो लोग भी समझ सकते हैं, जो अपने मुल्क से बाहर रह रहे हैं।

कुछ ऐसा ही देहरादून में भी है। ये बात तो आप जानते ही होंगे कि देहरादून में भी इस वक्त कई अफगानिस्तानी परिवार रह रहे हैं। इन्हीं में एक परिवार बादशाह का भी है। देहरादून में इस वक्त बादशाह की चौथी पीढ़ी रह रही है। कहा जाता है कि 1876 में बादशाह का परिवार यहां शिफ्ट हुआ था। उनकी चचेरी बहन सुहैला करजई 7 महीने पहले तक अफगानिस्तान में जनरल रह चुकी हैं। इस व्कत बादशाह का परिवार भारत समेत कई मुल्कों से अफगानिस्तान की मदद अपील कर रहा है। दूसरे अफगान युद्ध के बाद बादशाह का परिवार 1876 में देहरादून आया था।

परिवार के वंशज मोहम्मद अली खान बताते हैं कि इस दौरान बादशाह के साथ अफगानी बासमती देहरादून पहुंची। अफगानी बासमती इसके बाद देहरादून की मिट्टी में ऐसी रची-बसी कि देहरादून की ही होकर रह गई। देहरादून और मसूरी में बाला हिसार एस्टेट, बादशाह परिवार की ही है। इस वक्त परिवार के सदस्य मोहम्मद अली खान राजपुर रोड इलाके में रह रहे हैं। अफगान बादशाह परिवार के सदस्य मोहम्मद अली खान कहते हैं कि इस वक्त अफगानिस्तान को पूरे संसार से मदद की दरकार है। वहां रहने वाली बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा अहम है। दरअसल वहां के लोगों को पता है कि तालिबानी किस तरह का व्यवहार करते हैं। मोहम्मद अली खान कहते हैं कि काबुल में रहने वाले एक डॉक्टर से बात हुई। उन्होंने बताया कि पूरे देश की जनता घबराई हुई है। महिलाओं और बच्चों का जीना मुश्किल हो गया है। इस वक्त बादशाह का परिवार पूरे विश्व से अफगानिस्तान की मदद की अपील कर रहा है।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *