पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,50 लाख का माल बरामद
(विकास गर्ग)
हल्द्वानी। पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 50 लाख का माल पकड़ा। जी हा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में लगातार नशे के विरूद्व अभियान व अवैध नशे की तस्करी रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में डॉ० जग चन्द्र एस०पी० सिटी हल्द्वानी, शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के निर्देशन में आज दिन 20.08.2021 को थाना मुखानी एवं एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचन चम्बल पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश एवं तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान संख्या:- यू०के०-04एए-0349 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया तो वाहन से 08 किलो चरस मात्र में बरामद की गयी ।
वाहन में बैठे व्यक्ति किशोर पडलिया पुत्र देवीदत्त पलडियल निवासी ग्राम थाना भीमताल जनपद नैनीताल- उम्र 35 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार किया गया व बरामद चरस के गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अवैध चरस को गांव से आस के लोगों से इकठठा करके लेकर आया है। गिरप व्यक्ति को उसके जुर्म धारा से अवगत करा थाना मुखानी मुकदमा अपराध संख्या 229 / 2021 धारा:- 8/20 / 60 एन०डी०पी०एस० एक्ट के अ अभियोग पंजीकृत किया गया व अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या यू०के०- 04एए-0349 आल्ट को सीज किया गया।
पुलिस ने इस मामले में 229/2021 तथा धारा:- 8 / 20/60 एन०डी०पी०एस० एक्ट में पुलिस द्वारा कार्यवाही: की गई है।अभियुक्त के कब्जे से 08 किलो चरस बरामद होना। वाहन संख्या यू0के0-04एए-0349 आल्टो कार । गिरफ्तार अभियुक्त: किशोर पडलिया पुत्र देवीदत्त पलडियल निवासी ग्राम भौरसा थाना भीमताल जनपद नैनीताल- उम्र 35,पुलिस टीम को एस पी सिटी ने 1000 का इनाम घोषित किया है जिसमें सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक (एस०ओ०जी नैनीताल) भी है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)