पुलिस द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा बुकी सहित 08 लोगों को किया गिरफ्तार
(विकास गर्ग)
देहरादून। पुलिस द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा बुकी सहित 08 लोगों को किया गिरफ्तार,मौके से 10 मोबाइल फोन, एक सट्टा रजिस्टर, एक पैन,व सट्टे से प्राप्त नकद धनराशि 1,34,000/- (एक लाख चौतीस हजार रूपये) किये बरामद।
जन्मेजय कैलाश प्रभाकर खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा (जुआ अधिनियम) के अंतर्गत क्रिकेट के आईपीएल मैचो पर ऑनलाइन जुआ खेलने व खिलाने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के समस्त थाना प्रभारियों को आदेश पारित किये गये है, जिसके अनुपालन मे पटेलनगर पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर मुखबिर तंत्र मजबूत कर उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए अवैध जुआ खेलने व खिलाने वालों के विरुद्ध निम्नलिखित प्रयास किया गया।
01- पतारसी व सुरागरसी से प्राप्त संदिग्ध स्थानों, होटल व धर्मशालों आदि को लगातार चैक किया गया व सतर्क दृष्टि रखी गयी।
02- जुआ खेलने व खिलाने वाले व्यक्तियों के संबंध में सूचना एकत्रित की गई।
03- जुए में संलिप्त पुराने अपराधियों की सूची बनाकर उनका सत्यापन किया गया।
उपरोक्त प्रयासों व उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक दिनांक 30 सितंबर 2021 की रात्रि को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर श्री हिमांशु वर्मा के नेतृत्व में गठित कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग कबाडी बाजार स्थित एक मकान में पिछले कुछ समय से आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान आनलाईन सट्टा लगा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कबाडी बाजार स्थित एक मकान में दबिश दी गयी। उक्त मकान से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मध्य हो रहे क्रिकेट मैच में आनलाईन सट्टा लगा रहे बुकी सौरभ जैसवाल उर्फ लक्की सहित कुल 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बुकी द्वारा 07 अन्य लोगों को क्रिकेट एक्सचेंज एप के माध्यम से लाइव लाईन लेकर आनलाईन सट्टा लगाते पाया गया। जिनके कब्जे से 10 मोबाईल फोन 1,34,000/- रूपये नगद, 01 रजिस्टर, 01 पैन बरामद हुआ। बुकी के फोन से अन्य व्यक्तियों के साथ सट्टा लगाने व पैसे के लेनदेन का होना पाया गया। सभी 08 अभियुक्तगणों को धारा 3/4 जुआ अधिनियम में रात्रि समय करीब 23:45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-510/2021 धारा-3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया, जिन्हें समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ मे बुकी सौरभ जैसवाल उर्फ लक्की द्वारा बताया गया कि मै विगत 04 वर्षों से अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा लगाने का काम कर रहा हूँ। हम लोग एप्प क्रिकेट एक्सचेंज के माध्यम से क्रिकेट मैच को ऑनलाईन लाईव लेकर सट्टा लगाते है, 20 ओवर के मैच मे 03 सेशन के हिसाब से मैच पर सट्टा लगाया जाता है। हम लोगों को पहले सेशन में 01 से 06 व दूसरे से 06-10 व तीसरे सेशन मे 15-20 ओवर के हिसाव से सट्टा खिलाते है। सेशन मे टीम द्वारा रन बनाने व न बनाने पर पैसे लगते है, जीतने पर ग्राहक द्वारा जो पैसा लगाया जाता है उसके बदले दोगुने पैसे मिलते है, भाव मे अलग-अलग हिसाब से पैसा मिलता है, जिस समय आपने हमें पकडा उस समय चेन्नई की टीम हमारी पसन्दीदा टीम थी, क्योंकि उसकी स्थिति मजबूत थी, उसके ऊपर 10 हजार लगाने पर ग्राहक को 600 रु0 अतिरिक्त मिलते यदि ग्राहक 07 के भाव से पसन्दीदा टीम हैदराबाद पर 700 रु0 लगाता तो उसे जीतने पर 300 से 700 रू0 के बदले 10 हजार रु0 अतिरिक्त मिलते है। आज भी मै अन्य पकडे गये लोगो के साथ ऑनलाईन सट्टा लगा रहा था।
पकडे गये अन्य 07 व्यक्तियों द्वारा इसके साथ सट्टा खेलने के सम्बन्ध मे बताया कि हम सौरभ जैसवाल उर्फ लक्की उपरोक्त के साथ प्रत्येक सीजन मे सट्टा लगाते रहते है। आज भी हम लोग सट्टा खेल रहे थे कि पुलिस द्वारा हम लोगों को पकड लिया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- अब्दुल सत्तार पुत्र अब्दुल करीम निवासी निवासी वार्ड नं0-05 हरबंशवाला थाना बसंत विहार, जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष
2- मनव्वर पुत्र शकूर निवासी सरस्वती लोक ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, उम्र 34 वर्ष ।
3-फरीद पुत्र नफीस निवासी शर्मा कालोनी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, उम्र- 31 वर्ष ।
4-आबिद हुसैन पुत्र छिन्नू निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, उम्र-33 वर्ष ।
5-सोनू पुत्र सलीम अहमद निवासी म0नं0-469 चमनपुरी राजीव नगर ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र-32 वर्ष ।
6-महबूव अली पुत्र असलम निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र-31 वर्ष ।
7-सौरभ जैसवाल पुत्र स्व0 श्री ओमप्रकाश जैसवाल निवासी म0नं0-203 लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र-35 वर्ष ।
8-मौहम्मद लेख पुत्र मौ0 हनीफ निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून उम्र-41 वर्ष।
बरामदगी विवरण:
1- सट्टे से प्राप्त नकद धनराशि 1,34,000/- (एक लाख चौतीस हजार रूपये)
2- 07 स्मार्ट मोबाइल फोन
3- 03 की-पैड फोन
4- सट्टा रजिस्टर मय 1 पैन
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)