पुलिस ने भिक्षावृत्ति लिप्त
1430 बच्चों को विभिन्न स्कूलों/डे केयर होम में दाखिला करवाया
(विकास गर्ग)
देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशन में सम्पूर्ण राज्य में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा के महत्व के संबंध में जागरूक कर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने एवं उनके पुनर्वास हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुक्ति के तहत आज दिनांक: 30-11-2021 को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री शेखर सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर/नोडल अधिकारी आपरेशन मुक्ति देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों व अन्य अतिथिगणों को आपरेशन मुक्ति के तहत जनपद पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा अभियान की थीम भिक्षा नहीं, शिक्षा दें व Support to educate a child के तहत अधिक से अधिक लोगों को पुलिस की इस मुहीम से जुड कर ऐसे बच्चो की शिक्षा व उनके पुनर्वास के लिये आगे आने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा उपस्थित अथितिगणों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा अन्य कार्यदायी संस्थाओ के साथ मिलकर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास की दिशा में काफी अच्छा प्रयास किया गया है। पर पुलिस की इस मुहिम को और आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को यह समझना होगा कि भिक्षावृत्ति में लिप्त ऐसे बच्चों को भी पूरे सम्मान के साथ जीवन यापन करने का पूरा अधिकार है।
आपरेशन मुक्ति अभियान का मुख्य लक्ष्य समाज को बाल भिक्षावृत्ति के इस अभिश्राप से मुक्त कराना है।
इस अभियान के दौरान प्रमुख रूप से जो चुनौतियां पुलिस के सम्मुख आयी उनमें से एक है ऐसे बच्चों को शिक्षा एवं उसके महत्वों के प्रति प्रेरित करना, क्योंकि उन्हें इसकी आदत नहीं होती और उन्हें स्कूल में डालना बहुत मुश्किल होता है। सम्पूर्ण राज्य में आपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त लगभग 4091 बच्चों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 1430 बच्चों का पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों/डे केयर होम में दाखिला करवाया गया। दूसरी प्रमुख समस्या माता पिता द्वारा बच्चों को स्कूलों से निकालकर वापस भिक्षावृत्ति की ओर ले जाना है क्योंकि ऐसे अभिभावकों के लिये बच्चे ही आय का मुख्य साधन होते हैं, ऐसे में बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर करने के लिये उनके अभिभावकों के लिए आजीविका के साधनों को ढूंढना भी एक चुनौती है, जिसकी दिशा में भी पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पी0वी0के0 प्रसाद अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी/सीआईडी, अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, संजय गुन्ज्याल पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, वी0 मुरूगेशन पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, पूरन सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण , नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन, मुख्तार मोहसिन, निदेशक यातायात, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, सामाजिक संस्थाओं से जुडे गणमान्य अतिथिगण व बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)