18 वर्ष की आयु वाले 21295 तथा 19 वर्ष से अधिक आयु के 43236 नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े : सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

18 वर्ष की आयु वाले 21295 तथा 19 वर्ष से अधिक आयु के 43236 नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े : सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

(विकास गर्ग)
देहरादून । जिला निर्वाचन कार्यालय में जनपद के गैर सरकारी संगठन शिक्षाविद एवं नागरिक समितियों के पदाधिकारियों के साथ स्वच्छ एवं नैतिक मतदान के संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. रावत की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों के नाम सम्मिलित करने हेतु 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाकर कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान 18 वर्ष की आयु वाले 21295 तथा 19 वर्ष से अधिक आयु के 43236 नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के साथ ही दिव्यांगजनों को घर पर ही मतदान करने हेतु डाक मतपत्र पे्रषित किए जाएंगे। बैठक में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से अभी भी छूटे नागरिक आॅनलाइन अपना नाम दर्ज करा सकते है। उन्होंने बताया कि 18-19 आयु वर्ग एवं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक सम्मिलित करवाये जाएं।

बैठक में वोटर हेल्पलाईन के संबंध में जानकारी दी गई तथा निर्वाचन संबंधित किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री न. 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है। बैठक में बताया कि 31 अक्टूबर 2021 तक जनपद की 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1873 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 14,08,448 मतदाता है जिनमें 7,42,791 पुरूष, 6,65,593 महिला व 60 अन्य तथा 9807 सर्विस मतदाता है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचक नामावली में अधिक से अधिक लोगों के नाम सम्मिलित करने पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में कार्तिक विश्नोई, आशिष अहमद संजीव कुमार, कुसुम घिल्डियाल, सुनीता जे.एस असवाल, आशु अरोड़ा, विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *