(संवाददाता NewsExpress100)
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दोपहर दो बजे की बुलेटिन के अनुसार आज अभी तक राज्य में 75 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1637 पहुंच गया है। बता दें कि प्रवासियों के राज्य वापस आने के बाद से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। अभी तक 837 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है।
कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों में राजधानी देहरादून अभी तक सबसे आगे है। देहरादून में 419 मरीज है। जबकि दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां 334 मरीज है। आपको बता दें कि आज मिले 75 मामलों में हरिद्वार में 15, देहरादून में 16, टिहरी गढ़वाल में 30, रुद्रप्रयाग में 6, चमोली में तीन, यूएस नगर में चार और पौड़ी गढ़वाल में एक मरीज सामने आए।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।