फेसबुक के लिए नौकरी पर रखा स्टाफ, मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश

 

कोल्ड ड्रिंक में नशा पिला के वीडियो बनाना,घर बुलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना,अनुमति बिना हथियार लेकर चलना,स्टिंग ऑपरेशन ,सम्पति कब्जाना ,दूसरे की सम्पति अपने नाम चढ़वाना,मारपीट,गली गलौच करना ही स्टिंग दलाल का उद्देश्य

(विकास गर्ग)

देहरादून । आखिर क्यों उमेश कुमार नाम का यह शख्श रोज फेसबुक पर कुछ अपने नौकरी पर रखे स्टाफ को बैठा कर उलटे सीधे कमेंट डलवा कर मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश करता है ये बात जनता को लगभग समझ आ चुकी है और यदि कुछ लोगो को समझ नहीं आया तो हम बता देते है

आपको बता दे की जब से ईमानदार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की कमान संभाली है तो हर उस शख्श का बोरिया – बिस्तर पैक हो चुका है जो प्रदेश में दलाली प्रथा को चला रहे थे और भ्रस्टाचार को जन्म देते थे ये वही लोग है जो सचिवालय और सरकार के नुमाइंदो से गलत काम करवाते थे, जो अब होने बंद हो गए है और अब इनके गलत काम न होने के कारण ये प्रदेश में अस्थिरता फैला कर मुख्यमंत्री को हटाना चाहते है

ये कौन लोग है ? कहाँ से आते है ? और बाद में कहाँ चले जाते है ? आइये हम आपको बताते है :-

इसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। ऐसा नहीं है कि इसके खिलाफ पत्रकारिता की किसी गतिविधि में कोई मामला है, यानि किसी ने इसके खिलाफ कभी मानहानि का कोई मुकदमा शायद ही किया हो मगर इस पर तो संपत्ति कब्जाने से लेकर धमकी देने, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी करने, दुराचार करने की धाराओं का आरोपी है। सरकार का तख्ता पलटने की साजिश में भी इस पर मुकदमा चला है।

अब भी कोई इसे उत्तराखंड की चिंता करने वाला माने तो समझ लीजिएगा कि वो व्यक्ति खुद ही धोखा खाने को जानबूझकर तैयार बैठा है। पत्रकारिता के नाम पर साजिशें और धोखाधड़़ी करने वाले इस शख्स का एक नहीं, बल्कि कई नाम हैं, जो संगीन धाराओं में कई राज्यों के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

यह सब बातें पुलिस के रिकार्ड से सामने आ रही हैं।

 

इसके खिलाफ देहरादून के ही राजपुर थाना में मुख्यमंत्री तथा अन्य अधिकारियों का फर्जी स्टिंग आपरेशन बनाने के लिए कुछ लोगों को भय दिखाने का मामला दर्ज हो चुका है

इस पर अपने कुछ साथियों की मदद से निजी संपत्ति में जबरदस्ती घुसने, संपत्ति कब्जाने और खुद के बताए रेट पर नहीं बेचने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था।

एक मुकदमा तो राजस्व अभिलेखों में धोखाधड़ी से अपना नाम दर्ज कराने का है। इनमें से कई मामलों में विवेचना चल रही है। इसके खिलाफ देहरादून, गाजियाबााद, नई दिल्ली, रांची, कलकत्ता मेंं मुकदमे लिखे गए थे

इसलिए यह समाचार पोर्टल उन सभी लोगो को जो इसके यहाँ चंद सिक्को के लिए लालच कमैंट्स पोस्ट करते है उन्हें हमारी यह सलाह है की वो समय रहते इससे किनारा कर ले कही ऐसा न हो की इतने ही मुकदमो में इतनी ही धाराओं में कही यह व्यक्ति अपने फायदे के लिए उनका नाम भी न जुड़वाँ दे और बाद में सोचे की यह क्या हो गया ?

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *